GautambudhnagarGreater noida news

दनकौर खंड में शिवाजी शाखा का वार्षिक उत्सव गुरु द्रोणाचार्य के तालाब स्थान हुआ सम्पन्न

दनकौर खंड में शिवाजी शाखा का वार्षिक उत्सव गुरु द्रोणाचार्य के तालाब स्थान हुआ सम्पन्न

ग्रेटर नोएडा।दिनांक 23 फरवरी में दनकौर खंड में शिवाजी शाखा का वार्षिक उत्सव गुरु द्रोणाचार्य के तालाब स्थान सम्पन्न हुआ। जिसमें शाखा होने कार्यक्रमों को स्वयं सेवकों ने समाज सामने प्रस्तुत किया । दंड प्रहार, योग से उच्च स्वास्थ प्राप्त करते हुए किस तरह स्वयं देश समाज प्रति अपना कर्तव्य निभाने को खेल खेल में तैयार हो जाते है।

खेल खेल राष्ट्र के प्रति देशभक्ति, समाज के प्रति आत्मीयता का भाव, और संकल्प शक्ति किस तरह स्वयं सेवकों में उत्पन हो जाती है ऐसा मार्ग दर्शन विभाग प्रचारक श्रीमान प्रवीर जी भाई जन मानस को दिया। बहुत ही दिल को छू लेने वाला मार्गदर्शन भाई साहब ने प्रस्तुत किया। केशव जी शारीरिक बहुत अच्छा कराया जो समाज को प्रोत्साहित करने वाला था। माननीय खंड संचालक सुभाष जी भाई साहब खंड कार्यकारिणी के सभी स्वयं सेवक वहां उपस्थित थे। वार्षिक उत्सव में 200 संख्या उपस्थित रही।

Related Articles

Back to top button