एच.एल. इंटरनेशनल स्कूल का वार्षिक उत्सव “नवरस” थीम पर धूमधाम से हुआ आयोजित, विधायक तेजपाल नागर भी हुए शामिल।
एच.एल. इंटरनेशनल स्कूल का वार्षिक उत्सव “नवरस” थीम पर धूमधाम से हुआ आयोजित, विधायक तेजपाल नागर भी हुए शामिल।
छात्रों के साथ पैरेंट्स भी हुए शामिल, सांस्कृतिक कार्यक्रमों की सभी ने की तारीफ
शफी मौहम्मद सैफी
ग्रेटर नॉएडा। एच.एल. इंटरनेशनल स्कूल ने अपने वार्षिक उत्सव का आयोजन बड़े उत्साह और धूमधाम के साथ किया। इस वर्ष का थीम “नवरस” थी. जिसमें छात्रों ने जीवन की 9 अलग-अलग भावनाओं को नौ अद्भुत प्रस्तुतियों के माध्यम से प्रदर्शित किया। दर्शक इन प्रस्तुतियों को देखकर मंत्रमुग्ध हो गए।
स्कूल के नन्हे-मुन्ने प्री-प्राइमरी छात्रों ने क्रिसमस थीम पर आधारित मनमोहक प्रस्तुतियां दीं, जिसने कार्यक्रम में उत्सव का माहौल जोड़ दिया और सभी का दिल जीत लिया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि, दादरी के विधायक तेजपाल सिंह नागर थे। स्कूल के प्रबंधक लेखराज सिंह और निदेशक सुनील कुमार ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया। अपने संबोधन में मुख्य अतिथि ने छात्रों और शिक्षकों की मेहनत की सराहना की और स्कूल के समग्र विकास की प्रशंसा की।कार्यक्रम के प्रमुख आकर्षणों में से एक था प्रतिभा सम्मान समारोह,
जहां स्कूल के मेधावी छात्रों को लेखराज सिंह और सुनील कुमार ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया।कार्यक्रम पूरे दिन चला, जिसमें अभिभावकों और छात्रों ने पूरे जोश और उत्साह के साथ भाग लिया। सभी ने इस सांस्कृतिक भव्यता का भरपूर आनंद लिया और इसे एक यादगार अवसर बताया। इस मौके पर सरदार मंजीत सिंह,चाचा हिंदुस्तानी,धीरज सिंह,नूतन भाटी, योगेश भाटी,हरवीर पहलवान, मास्टर रामपाल सिंह,मनोज चौधरी, मास्टर प्रकाश शर्मा,सुशील पहलवान,हरेंद्र भाटी,रवि भाटी,एवं गणमान्य अभिभावक उपस्थित थे