श्योराण इंटरनेशनल स्कूल में बड़े हर्षोल्लास के साथ हुआ वार्षिकोत्सव आयोजित।
श्योराण इंटरनेशनल स्कूल में बड़े हर्षोल्लास के साथ हुआ वार्षिकोत्सव आयोजित।
ग्रेटर नोएडा। श्योराण इंटरनेशनल स्कूल में बड़े हर्षोल्लास के साथ वार्षिकोत्सव आयोजित किया गया ।जिसमें स्कूल चेयरमैन उदयवीर सिंह , डायरेक्टर सुशांत सिंह एवं प्रधानाध्यापिका अपर्णा शर्मा उपस्थित रही । इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में श्री 1008 आचार्य महामंडलेश्वर जी महाराज और बालमुकुंद जी महाराज तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉक्टर राजकुमार सांगवान उपस्थित थे। उनके साथ आए आईएएस ऑफिसरों ने भी कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई और समय-समय पर सबका मार्गदर्शन किया। वार्षिक उत्सव का भी मुख्य बिंदु ‘संस्कृति’ रखा गया ।
जिसे रामायण और अनेक कार्यक्रमों के माध्यम से दर्शाया गया। कार्यक्रम में सबसे पहले गणेश वंदना उसके उपरांत माता-पिता के स्नेह आत्मक भावना को दर्शाते हुए छोटे बच्चों के साथ उनके माता-पिता का नृत्य प्रस्तुत किया गया। होनहार छात्र-छात्राओं को पुरस्कार वितरण उसके उपरांत रामायण प्रस्तुत की गई।
‘रामायण’ दिखाने का उद्देश्य न केवल कहानी प्रस्तुत करना था बल्कि यह भी बताना था कि उनकी आज के समय में क्या सार्थकता है। इस कार्यक्रम में छोटे बच्चों से लेकर बड़ों तक सभी की भागीदारी दिखाई दी। सबका नृत्य देखकर मन गदगद हो गया और चारों ओर संगीत व नृत्य के मधुर गान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।