GautambudhnagarGreater noida news

जनपद दीवानी एवं फौजदारी एसोसिएशन चुनाव की सरगर्मियां हुईं तेज,24 दिसंबर को है चुनाव। अध्यक्ष पद के लिए परमेंद्र भाटी, मनोज भाटी (बोडाकी), जगतपाल भाटी, संतोष बंसल व सचिव पद के लिए शोभाराम चंदीला, अजीत नागर और विपिन भाटी हैं मैदान में।

जनपद दीवानी एवं फौजदारी एसोसिएशन चुनाव की सरगर्मियां हुईं तेज,24 दिसंबर को है चुनाव। अध्यक्ष पद के लिए परमेंद्र भाटी, मनोज भाटी (बोडाकी), जगतपाल भाटी, संतोष बंसल व सचिव पद के लिए शोभाराम चंदीला, अजीत नागर और विपिन हैं मैदान में।

शफी मौहम्मद सैफी

ग्रेटर नोएडा। गौतमबुद्धनगर जनपद दीवानी एवं फौजदारी बार एसोसिएशन चुनाव 2024-25 के लिए चुनावी समर तेज हो चला है।20 दिसंबर को सुबह 10 बजे से 21 दिसंबर तक दोपहर 2 बजे तक नामांकन प्रक्रिया होगी। 21 दिसंबर को ही दोपहर दो बजे से शाम चार बजे तक नामांकन पत्र वापस लिए जा सकेंगे। उसी दिन नामांकन पत्रों की जांच के बाद सभी प्रत्याशियों की सूची प्रकाशित होगी, चुनाव 24 तारीख को होगा । एडवोकेट मनोज भाटी (बोडाकी) इससे पहले भी अध्यक्ष पद पर रह चुके हैं।

पिछली बार हुए चुनाव में भी एडवोकेट मनोज भाटी (बोडाकी) चुनाव लड़े थे इस बार अध्यक्ष पद के लिए मनोज भाटी (बोडाकी) के अलावा पूर्व बार अध्यक्ष प्रमेन्द्र भाटी, जगतपाल भाटी और संतोष कुमार बंसल भी चुनाव मैदान में है। वहीं सचिव पद के लिए अजीत नागर शोभाराम चंदीला और विपिन भाटी मैदान में हैं हालांकि नामांकन अभी हुआ नहीं है लेकिन यह सभी अधिवक्ता अपने साथियों से समर्थन मांग रहे हैं यह चुनाव जो बड़ा महंगा चुनाव होता है इसमें बड़े-बड़े टेंट लगते हैं बड़ी-बड़ी दावत में भी दी जाती हैं गिफ्ट भी दिए जाते हैं हर साल यह चुनाव होता है फिलहाल उमेश भाटी बार के अध्यक्ष हैं और धीरेंद्र भाटी सचिव हैं सचिव पद के उम्मीदवारों में अजीत नागर पहले भी चुनाव लड़ चुके हैं यह चुनाव बड़ा रोचक चुनाव होता है क्योंकि अधिवक्ता आसानी से पत्ते खोलते नहीं है और पता नहीं लगता लेकिन इस बार उम्मीद है कि मुकाबला रोचक होगा

Related Articles

Back to top button