GautambudhnagarGreater noida news

सिटी हार्ट एकेडमी स्कूल में बड़ी धूमधाम से मनाया शिक्षक दिवस।

सिटी हार्ट एकेडमी स्कूल में बड़ी धूमधाम से मनाया शिक्षक दिवस।

शिक्षक दिवस के रूप में मनाया गया डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्मदिन।

 

ग्रेटर नोएडा।दादरी कटहरा रोड स्थित सिटी हार्ट एकेडमी स्कूल में शिक्षक दिवस मनाया गया। स्कूल की प्रधानाचार्य रुचि भाटी ने बताया की डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिन को हम शिक्षक दिवस के रूप में मनाते हैं। स्कूल के डायरेक्टर संदीप भाटी ने डॉ राधाकृष्णन जी की प्रतिमा के सामने दीप जलाकर माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित किए। स्कूल में बहुत सारे बच्चे अपने-अपने शिक्षक के रूप में उपस्थित हुए, उन्होंने पूरे दिन उनको रोल अदा किया, कार्यक्रम के अंत में सभी बच्चों व अध्यापकों ने मिलकर केक काट कर डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी का जन्मदिन मनाया। संदीप भाटी ने बच्चों को बताया कि हमें अपने शिक्षकों का सम्मान करना चाहिए, हमे उनकी कोई भी एक अच्छी आदत अपने जीवन मे अपनानी चाहिए। हमें उनके बताए रास्ते पर चलकर अपने गुरुजनों वो माता पिता का नाम रोशन करना चाहिए।कार्यक्रम के दौरान चंचल चंदेल, शीतल वर्मा, तरुण रोसा, रजिया हुसैन, रजनीश, नवीन, रोहित यादव, पवनेश पोशवाल, कोमल, नूतन वर्मा, सूर्य मावी, राकेश, अंकुर, मयंक, विपिन, मोमिन, योगिंदर पंत, सोनिया, रेनू, यश ठाकुर, शिवानी, पूजा नेगी, रिंकी वर्मा आदि लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button