शिक्षक ही राष्ट्र व समाज निर्माण का सूत्रधार है। ममता शर्मा
शिक्षक ही राष्ट्र व समाज निर्माण का सूत्रधार है। ममता शर्मा
शफी मौहम्मद सैफी
दनकौर । भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ गौतम बुद्ध नगर द्वारा शिक्षक दिवस के उपलक्ष में आयोजित शिक्षा व पत्रकारिता के सामाजिक आयाम विषयक संगोष्ठी को संबोधित करते हुए समाजसेवीका एवं एस डी कन्या इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्य ममता शर्मा ने कहा है कि किसी भी राष्ट्र व समाज निर्माण के सूत्रधार शिक्षक होते है। लेकिन वर्तमान परिवेश को देखते हुए जहां हमारे देश का नौजवान हर क्षेत्र में तरक्की कर रहा है वहीं वह नैतिकता को भूलता जा रहा है गुरु व शिष्य की परंपरा को जीवित रखना है तो नौजवानों को एकलव्य और गुरु द्रोणाचार्य के आदर्शों को अपनाना होगा। उन्होंने शिष्य एकलव्य तो गुरु द्रोणाचार्य जैसों की वक्त की सख्त जरूरत बताया। बृहस्पतिवार को ग्रेटर नोएडा के खेरली नहर पतला खेड़ा गांव स्थित श्री राम कोचिंग सेंटर में भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ गौतमबुद्धनगर के तत्वावधान में शिक्षक दिवस के उपलक्ष में गजेंद्र सिंह के संचालन शिक्षा एवं पत्रकारिता के सामाजिक आयाम विषयक संगोष्ठी में बोलते हुए भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के राष्ट्रीय सचिव नंद गोपाल वर्मा ने कहा कि गुरु ब्रह्मा, गुरु विष्णु, गुरुदेवों महेश्वराय नमः, उन्होंने कहा कि गुरु व शिष्य की ऐसी परंपरा रही है जिसमें गुरु, ताउम्र अपने ज्ञान और संस्कार से शिष्य की गुरुता को बढ़ाता रहता है। उन्होंने कहा कि हमारा देश वर्तमान दौर में विषम परिस्थिति से गुजर रहा है शिक्षक जहां राष्ट्र व सभ्य समाज निर्माण के पथ प्रदर्शक की भूमिका निभाता है तो उसका उचित तरीके से प्रदर्शन प्रचारित व प्रसारित करके पत्रकार अपना सामाजिक दायित्व निभाते हैं इसीलिए प्रेस को समाज का दर्पण कहा जाता है। गोष्टी को संबोधित करते हुए समाजसेवी में शिक्षक महकार नागर ने कहा कि राष्ट्रपति डॉ राधाकृष्णन मैनन के आदर्शों से छात्र व छात्राओं को अपनी लगन व मेहनत से अच्छी शिक्षा ग्रहण करके देश का अच्छा नागरिक बनकर सामाजिक दायित्व निभाकर अपने विद्यालय, परिवारजनों क्षेत्र, प्रदेश और देश का नाम रोशन करना चाहिए।
शिक्षा जगत से जुड़ी एआरपी जेवर डॉक्टर सारिका गोयल ने कहा कि मेरी कामयाबी के पीछे मेरे माता-पिता का आशीर्वाद, शिक्षकों की मेहनत और अधिकारियों का विश्वास निहित है। शिक्षक दिवस पर उन सभी को मेरा नमन। अच्छे शिक्षार्थी को अर्जुन की भांति अपने लक्ष्य को भेदना आना चाहिए और और एक आदर्श नागरिक बनने की संकल्पना करनी चाहिए क्योंकि शिक्षार्थियों पर ही हमारे देश का भविष्य टिका हुआ है। इस शिक्षक दिवस समारोह में ममता शर्मा पूजा शर्मा एआरपी डॉक्टर सरिता गोयल मास्टर महकार नागर मास्टर रामकुमार नागर नंद गोपाल वर्मा घनश्याम पाल हरिप्रकाश बाबा गजेंद्र सिंह चौधरी मुकेश सिंह सोनू शर्मा एडवोकेट, निगम कुमार मुकेश कुमार छात्र व छात्र एवं पत्रकार आदि शामिल हुए