GautambudhnagarGreater Noida
श्री द्रोणाचार्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय, दनकौर के विज्ञान विभाग में शिक्षक-अभिभावक सम्मेलन का हुआ आयोजन।
श्री द्रोणाचार्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय, दनकौर के विज्ञान विभाग में शिक्षक-अभिभावक सम्मेलन का हुआ आयोजन।
शफी मौहम्मद सैफी
ग्रेटर नोएडा। श्री द्रोणाचार्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय, दनकौर के विज्ञान विभाग में आज दिनांक 04.12.2023 को शिक्षक-अभिभावक सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें महाविद्यालय प्रबन्धक रजनीकान्त अग्रवाल, प्राचार्य डॉ0 गिरीश कुमार वत्स व उपप्राचार्या डॉ0 रश्मि गुप्ता, विज्ञान विभागाध्यक्ष अमित नागर एवं प्राध्यापक/प्राध्यापिका डॉ0 रेशा, महीपाल सिंह, योगेश नागर एवं अभिभावकों ने उपस्थित होकर आगामी समय में विश्वविद्यालय की परीक्षाओं में छात्रों को उत्तम प्रदर्शन करने के लिए आपस में विचार विमर्श किया और प्राध्यापकों के द्वारा बताया गया कि आप विश्वविद्यालय की परीक्षाओं में किस तरह से अच्छे अंक प्राप्त कर सकते हैं और अभिभावकों ने महाविद्यालय की इस एक नई शुरूआत की जमकर तारीफ की और कहा कि आस-पास के किसी अन्य महाविद्यालय में इस तरह का प्रयास नहीं किया जा रहा है।