आई ई सी कॉलेज में शिक्षक विकास कार्यक्रम का हुआ समापन।
आई ई सी कॉलेज में शिक्षक विकास कार्यक्रम का हुआ समापन।
ग्रेटर नोएडा। नॉलेज पार्क स्थित आईईसी कॉलेज में अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद द्वारा अनुमोदित तीन दिवसीय “सार्वभौमिक मानव मूल्य” विषय पर शिक्षक विकास कार्यक्रम का समापन समारोह आयोजित किया गया । इस अवसर पर संस्थान के सी एफ ओ अभिजीत कुमार तथा निदेशक प्रोफेसर विनय गुप्ता ने मुख्य वक्ता डा. वंचना सिंह, सह वक्ता डा. प्रिया श्रीवास्तव, पर्यवेक्षक डा. अरुण कुमार पाण्डेय को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
कार्यक्रम के मुख्य संयोजक डा. संतोष राय तथा डा. नैमपाल सिंह ने बताया कि वर्तमान प्रतिस्पर्धा तथा तकनीकी युग में शिक्षको को भी मानव मूल्यों में पारंगत होने की आवश्यकता है। तीन दिवसीय कार्यक्रम में व्यक्तिगत, पारिवारिक, सामजिक तथा पाकृतिक व्यवस्था में खुशी, समृद्धि एवं सौहार्द को विकसित करने पर विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से चर्चा की गयी । समापन समारोह में संस्थान के निदेशक प्रोफेसर विनय गुप्ता ने सभी प्रतिभागियों को भविष्य के लिए शुभकामनाए देते हुए उनसे शिक्षक विकास कार्यक्रम में सीखे गयी मानव मूल्यों को वास्तविक जीवन में अपनाने की अपील की। संस्थान द्वारा आयोजित शिक्षक विकास कार्यशाला में संस्थान में राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के विभिन्न शिक्षण संस्थानों के पचास से अधिक शिक्षकों ने अभ्यास करके विषय की बारिकीयों को जानकर लाभ लिया । इस अवसर पर सभी विभागों के विभागाध्यक्षों सहित समस्त शिक्षक़ कार्यक्रम में मौजूद रहे ।