GautambudhnagarGreater Noida
बिलासपुर स्थित इस्लामिया स्कूल से हरी झंडी दिखाकर की टी बी खोज रोगी अभियान की शुरुआत, 247 घरों के सदस्यों का किया क्षय रोग परीक्षण।
बिलासपुर स्थित इस्लामिया स्कूल से हरी झंडी दिखाकर की टी बी खोज रोगी अभियान की शुरुआत, 247 घरों के सदस्यों का किया क्षय रोग परीक्षण।
शफी मौहम्मद सैफी
बिलासपुर । बिलासपुर स्थित इस्लामिया स्कूल से बुधवार को स्कूल के मैनेजर अनीस खान, हाफिज इलियास ख़ान, डॉक्टर तकी इमाम, माजिद ख़ान के साथ स्वास्थ्य विभाग सुपरवाइजर दीपक शर्मा ने हरी झंडी दिखाकर टी बी खोज रोगी अभियान की शुरुआत की । इस दौरान जगरेश, कमलेश, संगीता व राखी के नेतृत्व में 247 घरों के सदस्यों का स्क्रीनिंग कर क्षय रोग का परीक्षण किया गया । क्षय रोग लक्षण बचाव व उपचार की जानकारी देते हुए बताया गया कि लक्षण मिलने पर नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर मुफ्त जांच व इलाज कराएं ।