GautambudhnagarGreater noida news

लॉयड बिज़नेस स्कूल में भगवान गणेश से प्रेरित मैनेजमेंट लर्निंग, लॉयड बिज़नेस स्कूल में गणेश चतुर्थी पर “TALE of Lord Ganesha” कार्यक्रम का आयोजन

लॉयड बिज़नेस स्कूल में भगवान गणेश से प्रेरित मैनेजमेंट लर्निंग,
लॉयड बिज़नेस स्कूल में गणेश चतुर्थी पर “TALE of Lord Ganesha” कार्यक्रम का आयोजन

ग्रेटर नोएडा।गणेश चतुर्थी के शुभ अवसर पर लॉयड बिज़नेस स्कूल के पीजीडीएम (PGDM) के विद्यार्थियों द्वारा “TALE of Lord Ganesha” नामक एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों को भगवान गणेश के जीवन और उनके प्रतीकों से प्रबंधन (Management) एवं नेतृत्व (Leadership) की महत्त्वपूर्ण शिक्षाएँ देना था।कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने भगवान गणेश की कहानियों के माध्यम से विभिन्न मैनेजमेंट लेसन्स प्रस्तुत किए, जिनमें धैर्य, निर्णय लेने की क्षमता, समर्पण, संतुलन एवं संघर्ष प्रबंधन जैसे विषयों पर प्रकाश डाला गया। विद्यार्थियों ने यह भी दिखाया कि किस प्रकार भगवान गणेश का जीवन आज की आधुनिक कॉर्पोरेट दुनिया में भी प्रासंगिक है।इस अवसर पर समूह निदेशिका डॉ. वंदना अरोड़ा सेठी ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा –
“गणेश जी हमें यह सिखाते हैं कि सफलता का मूल मंत्र है – सुनने की क्षमता, विनम्रता और निरंतर सीखते रहना। उनकी बुद्धिमत्ता और संतुलन आज के युवा प्रबंधकों के लिए प्रेरणा का स्रोत है। लॉयड के विद्यार्थी जिस तरह से इन मूल्यों को प्रबंधन शिक्षा से जोड़ रहे हैं, यह सराहनीय है।”
लॉयड बिज़नेस स्कूल के डीन प्रो. (डॉ.) रिपुदमन गौड़ ने अपने उद्बोधन में कहा –“भगवान गणेश का स्वरूप स्वयं प्रबंधन की पाठशाला है – बड़ा मस्तक दूरदृष्टि का प्रतीक है, छोटी आँखें एकाग्रता का, बड़े कान सुनने की कला का और छोटा वाहन मूषक यह सिखाता है कि चाहे साधन छोटे हों, संकल्प और ज्ञान से बड़ी से बड़ी सफलता पाई जा सकती है। हमारे विद्यार्थी इस संदेश को व्यावहारिक जीवन में उतारने का प्रयास कर रहे हैं।”कार्यक्रम में विद्यार्थियों की सक्रिय भागीदारी और प्रस्तुतियों ने माहौल को ज्ञानवर्धक और प्रेरणादायक बना दिया। अंत में, गणेश वंदना और “गणपति बप्पा मोरया” के जयघोष के साथ समारोह का समापन हुआ।

Related Articles

Back to top button