GautambudhnagarGreater noida news

ग्रेटर नोएडा शहर में 8 जगहों पर बनाए रैन बसेरा, आपको कहीं दिखे गरीब-बेसहारा तो इस नंबर पर करें कॉल। प्राधिकरण के महाप्रबंधक ए.के. सिंह ने रैन बसेरा का लिया जायजा

ग्रेटर नोएडा शहर में 8 जगहों पर बनाए रैन बसेरा, आपको कहीं दिखे गरीब-बेसहारा तो इस नंबर पर करें कॉल

प्राधिकरण के महाप्रबंधक ए.के. सिंह ने रैन बसेरा का लिया जायजा

शफी मौहम्मद सैफी

ग्रेटर नोएडा। कड़ाके की सर्दी को देखते हुए गरीब-बेसहारा लोगों को रात गुजारने के लिए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की तरफ से 8 जगहों पर रैन बसेरा बनाए गए हैं। ये रैन बसेरा सेक्टर पी थ्री के बरातघर, सेक्टर-ईकोटेक- 3 (नाइट शेल्टर), परी चौक पिंक ट्वायलेट के पास (2 कैनोपी बेस, डेल्टा टू के बरातघर, रोजा याकूबपुर बारात घर, ग्राम हल्दौनी (बारात घर) और जिम्स में बने हैं।
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार ने ग्रेटर नोएडा व ग्रेटर नोएडा वेस्ट में अलग-अलग जगहों पर रैन बसेरा बनाने के निर्देश दिए हैं, जिसके चलते परियोजना विभाग ने ये रैन बसेरा सेक्टर पी थ्री के बरातघर, सेक्टर-ईकोटेक- 3 (नाइट शेल्टर), परी चौक पिंक ट्वायलेट के पास (2 कैनोपी बेस, डेल्टा टू के बरातघर, रोजा याकूबपुर बारात घर, ग्राम हल्दौनी (बारात घर) और जिम्स के पास रैन बसेरा बनवा दिए हैं। इन रैन बसेरा में 15 से 25 बिस्तर लगाए गए हैं। इनमें रात गुजारने वालों से किसी तरह का शुल्क नहीं लिया जाएगा। प्राधिकरण के महाप्रबंधक एके सिंह ने बृहस्पतिवार रात में इन रेन बसेरा का जायजा भी लिया। महाप्रबंधक ने कहा है कि जरूरत पड़ने पर इन रैन बसेरा में और भी बिस्तर लगा दिए जाएंगे। अगर जरूरत पड़ी तो और जगहों पर भी रैन बसेरा बनाये जा सकते हैं। उन्होंने अपील की है कि ग्रेटर नोएडा में कोई भी गरीब या असहाय व्यक्ति मिले तो उसे रैन बसेरों में जरूर पहुंचा दें। प्राधिकरण के प्रभारी वरिष्ठ प्रबंधक एपी वर्मा के मोबाइल नंबर 9205691276 पर भी इसकी सूचना दे सकते हैं। प्राधिकरण की टीम रैन बसेरा तक पहुंचाने में मदद करेगी।

Related Articles

Back to top button