दादरी में धूम मानिकपुर नौ गजा पीर पर 438 वां सालाना उर्स में विशाल भंडारे का हुआ आयोजन
दादरी में धूम मानिकपुर नौ गजा पीर पर 438 वां सालाना उर्स में विशाल भंडारे का हुआ आयोजन
ग्रेटर नोएडा। दादरी में जीटी रोड़ स्थित धूम मानिकपुर में हजरत जाफर अली (नौ गजा पीर साहब) की दरगाह पर 438 वां सालाना उर्स मेले में हजारों श्रद्धालु आए, दूर दराज से भी सैकडों जायरीन आए। इस दौरान विशाल भंडारे का आयोजन भी हुआ। सज्जादा नशीन दरगाह नौ गजा पीर सूफी नफीस साबरी के कुशल नेतृत्व में अनेकों खिदमतगारों ने जायरीनों व श्रद्धालुओ की खिदमत में कोई भी कसर बाकी नहीं छोड़ी, शानदार तरीके से सभी के लिए भोजन, शीतल पेयजल, बैठने के लिए साफ सुथरी जगह पर साफ सुथरी दरी की बिछाई, कूलर पंखे आदि की व्यवस्था की हुई थी। इस दौरान सूफी नसीरुद्दीन निजामी, हाजी मोहम्मद अली, गुड्डी किन्नर बहन जी, मदन लाल, सूफी समसुद्दीन सूफी आस मोहम्मद साबरी, वीरपाल वीरा, कपिल कोहली, बिलाल साबरी, सूफी माशा अल्लाह साबरी, शाकिर अब्बासी, ताजू अब्बासी, सलीम भाई अल्वी, राजू मलिक, डॉ• आसिफ अल्वी, मौ अनस अल्वी, अमीरुद्दीन साबरी, राशिद अल्वी, मौ दाउद अल्वी समेत अनगिनत व्यक्तियों की मौजूदगी रही।