जिला कांग्रेस कमेटी गौतमबुद्धनगर के अध्यक्ष दिनेश शर्मा के नेतृत्व में जीटी रोड डिग्री कॉलेज स्थित भारतीय स्टेट बैंक पर किया धरना प्रदर्शन।
जिला कांग्रेस कमेटी गौतमबुद्धनगर के अध्यक्ष दिनेश शर्मा के नेतृत्व में जीटी रोड डिग्री कॉलेज स्थित भारतीय स्टेट बैंक पर किया धरना प्रदर्शन।
शफी मौहम्मद सैफी
ग्रेटर नोएडा। भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी,पूर्व राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी, राष्ट्रीय सचिव प्रदीप नरवाल के आह्वान पर व उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय राय मंत्री के निर्देशानुसार जिला कांग्रेस कमेटी गौतमबुद्धनगर के अध्यक्ष दिनेश शर्मा के नेतृत्व में जीटी रोड डिग्री कॉलेज स्थित स्टेट बैंक पर धरना प्रदर्शन किया इस मौके पर जिला अध्यक्ष दिनेश शर्मा ने कहा कि सर्वोच्च न्यायालय ने भाजपा की चुनावी बांड योजना को असंवैधानिक मानकर रोक लगाई है, और चंदे की जानकारी सार्वजनिक करने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही, भारतीय स्टेट बैंक को चुनावी चंदे की पूरी जानकारी 6 मार्च, 2024 से पहले सार्वजनिक करने का भी निर्देश हुआ है। इस फैसले का देशव्यापी स्वागत है, लेकिन भाजपा को इससे असुविधा हो रही है, क्योंकि उन्हें इस योजना के तहत 55% चंदे मिले हैं, जो सुप्रीम कोर्ट ने सार्वजनिक करने का निर्देश दिया है। लेकिन भाजपा सरकार
सरकारी एजेंसियों पर दबाव डालकर काले धन को छुपाने के आरोपों के बाद, कांग्रेस कमेटी ने विरोध प्रदर्शन करने का निर्णय किया है। अगर एक हफ्ते में एसबीआई सुप्रीम कोर्ट के आदेश का पालन नहीं करती है तो एसबीआई के सभी बैंकों पर तालाबंदी की जाएगी उपरोक्त प्रकरण को लेकर जनपद के सभी कांग्रेस जनों के सहयोग से दादरी जीटी रोड स्टेट बैंक पर एकत्रित होकर प्रदर्शन किया इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष रामभरोसे शर्मा जिला उपाध्यक्ष मुकेश शर्मा सेवा दल के जिला अध्यक्ष वासिल अहमद महिला जिला अध्यक्ष राधा रानी जिला महासचिव गौरव लोहिया दादरी ब्लॉक अध्यक्ष सचिन शर्मा जिला उपाध्यक्ष नदीम प्रधान जिला महासचिव महाराज सिंह नगर जिला सचिव डॉक्टर प्रदीप कुमार कांग्रेस के वरिष्ठ नेता चरण सिंह अभिषेक शर्मा कांग्रेस नेता अवनीत जी दादरी विधानसभा अध्यक्ष जीतू पंडित वाजिद खान एवं सैकड़ो कांग्रेसी मौजूद रहे