नोएडा इंस्टिट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी, फार्मेसी संस्थान के फार्मेसी संस्थान द्वारा एम. फार्म विद्यार्थियों के लिए भारतीय औषधप्रमाण आयोग (आई.पी.सी.), गाज़ियाबाद का किया गया शैक्षणिक भ्रमण
नोएडा इंस्टिट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी, फार्मेसी संस्थान के फार्मेसी संस्थान द्वारा एम. फार्म विद्यार्थियों के लिए भारतीय औषधप्रमाण आयोग (आई.पी.सी.), गाज़ियाबाद का किया गया शैक्षणिक भ्रमण
ग्रेटर नोएडा । नोएडा इंस्टिट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी, फार्मेसी संस्थान, ग्रेटर नोएडा के फार्मेसी संस्थान द्वारा 7 मई को एम. फार्म विद्यार्थियों के लिए भारतीय औषधप्रमाण आयोग (आई.पी.सी.), गाज़ियाबाद का शैक्षणिक भ्रमण आयोजित किया गया।इस भ्रमण के दौरान विद्यार्थियों को परमाणु चुंबकीय अनुनाद ( एन. एम. आर.), गैस क्रोमैटोग्राफ़ी – द्रव्यमान वर्णलेखन (जी.सी.-एम.एस.), द्रव क्रोमैटोग्राफ़ी – द्रव्यमान वर्णलेखन (एल. सी. एम.एस.), द्रव्यमान स्पेक्ट्रोस्कोपी, उच्च प्रदर्शन परत क्रोमैटोग्राफ़ी (एच.पी. टी. एल. सी.) तथा डिफरेंशियल स्कैनिंग कैलोरीमेट्री (डी.एस.सी.) जैसे अत्याधुनिक विश्लेषणात्मक उपकरणों की प्रत्यक्ष कार्यप्रणाली को देखने और समझने का अवसर प्राप्त हुआ, जो औषधीय अनुसंधान एवं औषधि विश्लेषण के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण हैं।विद्यार्थियों ने प्रतिरक्षी कैंसर प्रयोगशाला एवं कोशिका तथा आणविक जीवविज्ञान प्रयोगशाला जैसी विशिष्ट अनुसंधान प्रयोगशालाओं का भी अवलोकन किया, जिससे वे अपने शैक्षणिक ज्ञान को व्यावहारिक प्रयोगों से जोड़ पाए।यह शैक्षणिक अनुभव विद्यार्थियों के लिए अत्यंत लाभदायक रहा, जिससे उन्हें नियामकीय मानकों, अनुसंधान प्रक्रियाओं और नवाचार तकनीकों की गहन समझ प्राप्त हुई और वे औषधि अनुसंधान तथा गुणवत्ता नियंत्रण के क्षेत्र में अपने भविष्य को सशक्त रूप से दिशा देने हेतु प्रेरित हुए।