जीएल बजाज इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट के प्रांगण में इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी डिपार्टमेंट की टेबलेट,स्मार्टफोन वितरण योजना के अंतर्गत छात्रों को टेबलेट,स्मार्टफोन वितरण का हुआ कार्यक्रम, दादरी विधायक तेजपाल नागर हुए शामिल।
जीएल बजाज इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट के प्रांगण में इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी डिपार्टमेंट की टेबलेट,स्मार्टफोन वितरण योजना के अंतर्गत छात्रों को टेबलेट,स्मार्टफोन वितरण का हुआ कार्यक्रम, दादरी विधायक तेजपाल नागर हुए शामिल।
शफी मौहम्मद सैफी
ग्रेटर नॉएडा। जीएल बजाज इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट के प्रांगण में उत्तर प्रदेश सरकार के इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी डिपार्टमेंट की टेबलेट,स्मार्टफोन वितरण योजना के अंतर्गत छात्रों को टेबलेट,स्मार्टफोन बाँटने का कार्य किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में गौतमबुद्ध नगर की दादरी विधानसभा से विधायक तेजपाल सिंह नागर ने भाग लेकर छात्रों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि आप प्रदेश के अग्रणी शिक्षण संस्थान में पढ़ रहे है जो शिक्षा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान दे रहा है। आप सभी इन टेबलेट और स्मार्टफोन का सदुपयोग करें और सकारात्मक फल प्राप्त कर देश की उन्नति में योगदान दें। कार्यक्रम में कुल 2897 लाभार्थी छात्रों को टेबलेट और स्मार्टफोन बाँटे गए। इस दौरान कॉलेज के निदेशक डॉo मानस कुमार मिश्रा, डीन स्ट्रेटेजी डॉo शशांक अवस्थी, डीन छात्र कल्याण डॉo महावीर सिंह नरुका और अन्य अधिकारी मौजूद रहे।