GautambudhnagarGreater noida news

राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान, ग्रेटर नोएडा के एम0बी0बी0एस0 बैच 2021 के छात्रों को टेबलेट वितरण कार्यक्रम हुआ आयोजित

राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान, ग्रेटर नोएडा के एम0बी0बी0एस0 बैच 2021 के छात्रों को टेबलेट वितरण कार्यक्रम हुआ आयोजित

शफी मौहम्मद सैफी

ग्रेटर नोएडा। राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान, ग्रेटर नोएडा के एम0बी0बी0एस0 बैच 2021 के छात्रों को टेबलेट वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिलाधिकारी गौतमबुद्ध नगर मनीश कुमार वर्मा एवं निदेशक डा0 सौरभ श्रीवास्तव, संकायाध्यक्ष एकेडमिक डा0 रंजना वर्मा, संकायाध्यक्ष स्टॉफ/छात्र डा0 सतेन्द्र कुमार एवं संकायाध्यक्ष प्रशासन डा0 अनुराग श्रीवास्तव द्वारा छात्रों को टेबलेट वितरित किये गये। कार्यक्रम में जिलाधिकारी मनीश कुमार वर्मा ने संस्थान के कार्यों की तारीफ करते हुए छात्रों को अच्छा व नेक चिकित्सक बनने की सलाह के साथ अच्छे आचरण से अपने संस्थान व गुरूजनों का नाम रोशन किये जाने की सलाह दी। निदेशक डा0 सौरभ श्रीवास्तव ने छात्रों को बताया कि डाक्टरी दुनिया का सबसे कुलीन पेशा है जिसका उददेश्य लोगों की सेवा शुश्रूशा करना है। डा0 सतेन्द्र कुमार ने छात्रों को डाक्टर बनने के बाद मरीज से पेश आने के तौर तरीकों के बारे में बताया। डा0 रंजना वर्मा ने छात्रों को आगामी परीक्षा के शुभकामनांए दी। डा0 अनुराग श्रीवास्तव ने छात्रों को अच्छे डाक्टर के गुणों के बारे में बताते हुए उनको आत्मसात करने के लिए कहा। कार्यक्रम के अंत में संयोजक डा0 अंजू रानी, सह आचार्य, फोरेन्सिक मेडिसिन विभाग ने जिलाधिकारी मनीश कुमार वर्मा का आभार प्रकट कर धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर डा0 बृज मोहन, डा0 अनुराग भार्गव एवं ललित कुमार सिंह आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button