जापान में ग्रेटर नोएडा की स्वीटी शर्मा ने रचा इतिहास – 76 किलो वजन वर्ग की बेंचप्रेस प्रतियोगिता में भारत के लिए गोल्ड और सिल्वर मेडल जीते
जापान में ग्रेटर नोएडा की स्वीटी शर्मा ने रचा इतिहास – 76 किलो वजन वर्ग की बेंचप्रेस प्रतियोगिता में भारत के लिए गोल्ड और सिल्वर मेडल जीते
ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा की ATS Greens Paradiso सोसाइटी की निवासी और अंतरराष्ट्रीय पावरलिफ्टर स्वीटी शर्मा ने जापान के हिमेजी शहर में आयोजित एशियन अफ्रीकन पैसिफिक पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप (5 से 13 अक्टूबर 2024) में 76 किलो वजन वर्ग की बेंचप्रेस प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए गोल्ड और सिल्वर मेडल अपने नाम किए।स्वीटी वर्तमान में कॉन्टेनर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (CONCOR) में अधिकारी के रूप में ICD दादरी में कार्यरत हैं।
उनकी इस उल्लेखनीय उपलब्धि पर उन्हें देशभर से बधाइयाँ प्राप्त हो रही हैं। ATS Greens Paradiso के निवासियों ने भी सोसाइटी स्तर पर उनका भव्य स्वागत और सम्मान किया।स्वीटी ने इस उपलब्धि पर कहा, “बेंचप्रेस मेरी पसंदीदा लिफ्ट है, और 76 किलो कैटेगरी में भारत के लिए पदक जीतना मेरे लिए अत्यंत गर्व का क्षण है। यह सफलता उन सभी महिलाओं को समर्पित है जो अपने सपनों के लिए संघर्ष करती हैं।”स्वीटी की यह उपलब्धि भारत के लिए गौरव का विषय है और युवा खिलाड़ियों के लिए प्रेरणास्रोत भी।