GautambudhnagarGreater noida news

आजम खान की रिहाई पर सपाईयों में बांटी मिठाई 

आजम खान की रिहाई पर सपाईयों में बांटी मिठाई 

ग्रेटर नोएडा:- समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री आजम खान की जेल से रिहाई होने की खुशी में समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं ने सपा जिला कार्यालय, सूरजपुर, बेगमपुर, दादरी, बिलासपुर, जहाँगीरपुर, जेवर दनकौर आदि स्थानों पर मिठाई वितरण किया। इस मौके पर जिलाध्यक्ष सुधीर भाटी ने कहा कि मौहम्मद आजम खां की बढ़ती लोकप्रियता और कद से घबराकर भाजपा ने उन्हें झूठे मुकदमों में फंसाकर जेल भिजवाया था। उन्होंने कहा कि आखिरकार सत्य की जीत हुई, माननीय न्यायलय पर सभी समाजवादियों को भरोसा था, हमें विश्वास की जल्दी ही मोहम्मद आजम खान इन झूठे आरोपों से बरी होंगे। उत्तर प्रदेश में भाजपा सरकार राजनैतिक द्वेष की भावना से कम कर रही है। यहां एक और भाजपा के मुख्यमंत्री सहित अन्य मंत्रियों से मुकदमे वापस लिए जा रहे हैं वहीं आजम खान जैसे ईमानदार नेता पर फर्जी मुकदमा दर्ज कर उन्हें प्रताड़ित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आजम खान की जेल से रिहाई के बाद समाजवादी पार्टी को मजबूती मिलेगी। मिठाई वितरण करने वाले में मुख्य रूप से मेहंदी हसन, अकबर खान, अनीस अहमद, चौधरी हसरूद्दीन, राहुल चौधरी, अब्दुल हमीद, यूनुस खां, नदीम सलमानी, देवेन्द्र वर्मा, गजेन्द्र यादव, कपिल ननका, जाने आलम नूरी, हारून सैफी, रिजवान हैदर, नूरा प्रधान, नवाव कुरैशी, जाकिर जेडी, डॉ जावेद, मुजमिल चौधरी, योगेंद्र चौधरी,आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button