GautambudhnagarGreater noida news

स्वयं –एनपीटीईएल के अंतर्गत जीएनआईओटी इंस्टीट्यूट ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज़ को महत्वपूर्ण राष्ट्रीय स्तर पर सशक्त उपलब्धि

स्वयं –एनपीटीईएल के अंतर्गत जीएनआईओटी इंस्टीट्यूट ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज़ को महत्वपूर्ण राष्ट्रीय स्तर पर सशक्त उपलब्धि

ग्रेटर नोएडा ।इंस्टीट्यूट ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज़ (GIPS) ने SWAYAM–NPTEL के अंतर्गत ‘एक्टिव लोकल चैप्टर’ के रूप में मान्यता प्राप्त कर एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है। संस्थान ने जुलाई–दिसंबर 2025 सत्र के लिए ऑल इंडिया रैंक 219 प्राप्त कर राष्ट्रीय स्तर पर अपनी सशक्त उपस्थिति दर्ज कराई है। यह सम्मान 17 एवं 18 जनवरी 2026 को आईआईटी कानपुर में आयोजित एनपीटीईएल स्पोक फैसिलिटेशन एवं स्टार्स इंटरैक्शन वर्कशॉप के दौरान प्रदान किया गया। इस उपलब्धि को और सुदृढ़ करते हुए, एनपीटीईएल द्वारा GIPS को जुलाई–दिसंबर 2025 सत्र के लिए “प्रॉस्पेक्ट्स कैटेगरी” में भी सम्मानित किया गया, जो संस्थान के उत्कृष्ट प्रदर्शन एवं एनपीटीईएल पहलों में निरंतर बढ़ती सहभागिता को दर्शाता है।इस अवसर पर प्रो. आलोक मोहन, स्पोक एवं एनपीटीईएल लोकल चैप्टर कोऑर्डिनेटर, ने संपूर्ण जीआईपीएस परिवार की ओर से यह सम्मान ग्रहण किया। इसके अतिरिक्त, संकाय सदस्यों को व्यक्तिगत स्तर पर भी विशिष्ट सम्मान प्राप्त हुआ—

डॉ. अर्पित सक्सेना को डिसिप्लिन स्टार श्रेणी में प्रमाणन प्रदान किया गया, जबकि सीएमए मनोज कुमार विज को जुलाई–दिसंबर 2025 चक्र के लिए एनपीटीएल बिलीवर के रूप में मान्यता दी गई। एनपीटीईएल लोकल चैप्टर की स्थापना के मात्र एक वर्ष के भीतर प्राप्त यह उपलब्धि, शैक्षणिक उत्कृष्टता, नवाचार एवं डिजिटल लर्निंग के प्रति जीआईपीएस की प्रतिबद्धता को प्रमाणित करती है। जुलाई–दिसंबर 2025 सत्र के दौरान GIPS के कुल 402 संकाय सदस्यों एवं विद्यार्थियों ने एनपीटीईएल प्रमाणन सफलतापूर्वक प्राप्त किया। यह उल्लेखनीय उपलब्धि प्रो. (डॉ.) सविता मोहन, प्राचार्य, जीआईपीएस के दूरदर्शी एवं प्रेरणादायी नेतृत्व, साथ ही संकाय सदस्यों एवं विद्यार्थियों के अथक परिश्रम और समर्पण का प्रतिफल है।संस्थान स्वयं –एनपीटीईएल के माध्यम से गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, ऑनलाइन लर्निंग प्लेटफॉर्म्स एवं राष्ट्रीय स्तर की अकादमिक सहभागिता को सुदृढ़ करने हेतु निरंतर प्रयासरत है।

Related Articles

Back to top button