GautambudhnagarGreater Noida

श्योराण इंटरनेशनल स्कूल का वार्षिकोत्सव, स्वामी बालमुकुंद आचार्य ने अभिभावकों अध्यापकों और छात्रों को किया पुरस्कृत

श्योराण इंटरनेशनल स्कूल का वार्षिकोत्सव, स्वामी बालमुकुंद आचार्य ने अभिभावकों अध्यापकों और छात्रों को किया पुरस्कृत

शफी मौहम्मद सैफी

ग्रेटर नोएडा। श्योराण इंटरनेशनल स्कूल का छठा वार्षिकोत्सव 4 फरवरी को धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ ‘श्री 1008 स्वामी श्री बाल मुकुंद आचार्य महाराज’ के कर कमलों द्वारा हुआ। इस कार्यक्रम में हमारी संस्कृति व संस्कारों को दिखाया गया। भगवान राम को भगवान कृष्ण के जीवन व शिक्षा को नाटक, नृत्य द्वारा प्रस्तुति दी गई ।विद्यालय के साथ लंबे समय से जुड़े अभिभावक गण व अध्यापकगण को स्वामी बालमुकुंद आचार्य के द्वारा पुरस्कृत किया गया। हमारे नन्हे – मुन्ने बच्चों की प्रस्तुति पर अभिभावकगण झूम उठे व तालियों के साथ बच्चों का उत्साहवर्धन किया। इस कार्यक्रम पर ईश्वर की भी विशेष अनुकंपा रही, शाम तक मौसम भी साफ हो गया।भगवान राम के जयघोष द्वारा विद्यालय प्रांगण गूंज उठा। स्वामी बालमुकुंद आचार्य ने बच्चों को भारतीय संस्कृति से जोड़कर रखने की सराहना की । विद्यालय के डायरेक्टर सुशांत चौधरी व प्रधानाचार्या अपर्णा शर्मा ने बच्चों, अध्यापकगण के परिश्रम की सराहना की और उनका उत्साह वर्धन भी किया, तथा विद्यालय प्रांगण में उपस्थित प्रत्येक व्यक्ति का धन्यवाद किया। विद्यालय के चेयरमैन उदयवीर सिंह ने विद्यालय प्रांगण में उपस्थित अतिथिगण अभिभावकगण का आभार प्रकट किया। इस मौके पर डॉक्टर तरसेम चंद , आर एस अग्रवाल व काफी गणमान्य अतिथिगण , शिक्षकगण, अभिभावकगण ने करतल ध्वनि के साथ उनके विचारों का सम्मान किया। कार्यक्रम राष्ट्रगान के साथ संपन्न हुआ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button