GautambudhnagarGreater noida news
		
	
	
थाना दनकौर पुलिस द्वारा लापता हुई 04 वर्षीय बच्ची के परिजनों को तलाश कर किया सुपुर्द, बिलासपुर शनि मार्केट में लापता हो गई थी बच्ची
थाना दनकौर पुलिस द्वारा लापता हुई 04 वर्षीय बच्ची के परिजनों को तलाश कर किया सुपुर्द, बिलासपुर शनि मार्केट में लापता हो गई थी बच्ची

ग्रेटर नोएडा।दिनांक 02/11/2024 को थाना दनकौर क्षेत्रान्तर्गत बिलासपुर चौकी क्षेत्र में समय करीब शाम 5 बजे बिलासपुर शनि मार्केट में एक बच्ची उम्र करीब 4 वर्ष जो रोती हुई मिली जिसको शांत कराया गया तथा बच्ची अपने माता पिता का नाम व अपना पता नहीं बता पा रही थी। पुलिस बल द्वारा स्थानीय लोगों /काफी तलाश करने के बाद जानकारी हुयी कि बच्ची गढ़ी मोड थाना दनकौर गौतमबुद्धनगर की रहने वाली है। बच्ची के परिजनों की तलाश कर बच्ची को माता-पिता को सकुशल सुपुर्द किया गया। बच्ची के परिजनों व स्थानीय लोगों द्वारा थाना दनकौर पुलिस की प्रशंसा करते हुये आभार व्यक्त किया गया है।
 
				 
					


