सुपोषण सखियों और महिला किशोरी स्वास्थ्य मंच के सदस्यों को किया गया सम्मानित।
सुपोषण सखियों और महिला किशोरी स्वास्थ्य मंच के सदस्यों को किया गया सम्मानित।
शफी मौहम्मद सैफी
ग्रेटर नोएडा। एशियन पेंट्स के सहयोग से उन्नयन समिति द्वारा संचालित परियोजना तरंगिनी के अंतर्गत सुपोषण सखियों और महिला व किशोरी स्वास्थ्य मंच की महिलाओ को उनके समुदाय में किए गए उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया गया। इन सुपोषण सखियों और स्वास्थ्य मंच के सदस्यों ने 15 से 49 वर्ष तक की किशोरी बालिकाओं, गर्भवती महिलाओं व धात्री माताओं को किशोरावस्था में होने वाले शारीरिक परिवर्तन एवं विकास, आहार विविधता, एनीमिया, माहवारी स्वच्छता प्रबंधन, जल स्वच्छता एवं सफाई अभ्यास संबंधी आदतों 1000 दिवस के विषय में जागरूक किया। कार्यक्रम में ग्राम कासना लडपुरा मायचा सलेमपुर कनरसा व हटेवा से कुल 40 सुपोषण सखियों 60 महिला किशोरी मंच के सदस्यों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन परियोजना प्रबंधन गिज़ाला द्वारा किया गया जबकि धन्यवाद ज्ञापन विशाखा अंजू और रेखा द्वारा किया गया। कार्यक्रम के सफल आयोजन में किशोरी सखियों और स्वास्थ्य मंच के सदस्यों का विशेष योगदान रहा।