जिला कारागार, गौतमबुद्धनगर में त्रिदिवसीय श्रीराम कथा का अधीक्षक अरूण प्रताप सिंह, जेलर जितेन्द्र प्रताप तिवारी व भारतीय टीम के तेज गेंदबाज रहे मुनाफ पटेल ने किया शुभारम्भ
जिला कारागार, गौतमबुद्धनगर में त्रिदिवसीय श्रीराम कथा का अधीक्षक अरूण प्रताप सिंह, जेलर जितेन्द्र प्रताप तिवारी व भारतीय टीम के तेज गेंदबाज रहे मुनाफ पटेल ने किया शुभारम्भ
शफी मौहम्मद सैफी
ग्रेटर नोएडा। जिला कारागार, गौतमबुद्धनगर में बंदियों के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन लाने के उद्देश्य से त्रिदिवसीय श्रीराम कथा का शुभारम्भ अधीक्षक अरूण प्रताप सिंह, जेलर जितेन्द्र प्रताप तिवारी व पूर्व अन्तर्राष्ट्रीय भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मुनाफ पटेल द्वारा किया गया। अयोध्या से पधारी महान कथा वाचिका देवी राज राजेश्वरी के द्वारा कथा के प्रथम दिन श्रीराम कथा के विभिन्न प्रसगों की रोचक प्रस्तुति की गई, उनके द्वारा रामचरित्र मानस की महिमा, उनके आदर्शों व भगवान श्रीराम के जीवन चरित्र के ऊपर विशेष प्रकाश डाला गया और कारागार के बंदी व कार्मिकगण भक्तिरस के आनन्द में भाव विभोर हो गए।इस अवसर पर अधीक्षक, अरूण प्रताप सिंह, जेलर जितेन्द्र प्रताप तिवारी व सुनील दत्त मिश्रा, डिप्टी जेलर मुकेश प्रकाश, रामप्रकाश शुक्ला व मनोरमा सिंह आदि अधिकारी उपस्थित रहे।