GautambudhnagarGreater noida news

स्व. कर्नल किरोड़ी सिंह बैसला की पुत्री सुनीता बैंसला का हुआ स्वागत। हिम्मत, मेहनत, और नियत पुस्तक का भी हुआ विमोचन

स्व. कर्नल किरोड़ी सिंह बैसला की पुत्री सुनीता बैंसला का हुआ स्वागत। हिम्मत, मेहनत, और नियत पुस्तक का भी हुआ विमोचन

शफी मौहम्मद सैफी

ग्रेटर नोएडा। बुधवार को ग्रेटर नोएडा में भाजपा नेता मनोज डाढ़ा के निवास पर हिम्मत, मेहनत, और नियत पुस्तक का विमोचन किया गया।ये पुस्तक
गुर्जर समाज के महानायक बाबा कर्नल किरोड़ी सिंह बैसला की पुत्री सुनीता बैसला द्वारा लिखी गई है। सुनीता बैंसला 1988 बैच की भारतीय राजस्व सेवा आईआरएस अधिकारी प्रिंसिपल डायरेक्टर जनरल आसूचना एवं अपराधिक अन्वेषण के पद पर भारत सरकार दिल्ली से रिटायर होकर पिछड़ी समाज के और सामाजिक सद्भावना के कार्यक्रम व कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला के छूटे हुए समाज के सपनों को साकार करने को लेकर लोगों के बीच जा रही है उसी क्रम में वह ग्रेटर नोएडा में मनोज डाढ़ा के निवास पर पहुंची जहां उनका जोरदार स्वागत भी किया गया।इस पुस्तक को गुर्जर नेता के ‘विचारों और उद्धरणों’ का संकलन उनकी बेटी सुनीता बैंसला द्वारा तैयार किया गया है।

वह आयकर विभाग कैडर की 1988 बैच की भारतीय राजस्व सेवा (आईआरएस) अधिकारी हैं।इस अवसर पर सुनीता बैंसला ने कहा कि यह पुस्तक उनके पिता की जीवनी नहीं है, बल्कि बैंसला द्वारा सामुदायिक बैठकों और प्रेस के साथ साक्षात्कारों के दौरान दिए गए वक्तव्यों और संदेशों का संकलन है। इस मौके पर ने कहा कि कर्नल बैंसला के शब्द और विचार न केवल गुर्जर समुदाय के लिए बल्कि अन्य लोगों के लिए भी ‘मार्गदर्शक” की तरह हैं।इस मौके पर सुनीता बैंसला ने समुदाय के सदस्यों से आग्रह किया कि वे कड़ी मेहनत करें तथा अपने बच्चों, विशेषकर लड़कियों को शिक्षित करें।
इस मौके पर क्षेत्र के गणमान्य लोग भाजपा के वरिष्ठ नेता जिले सिंह,चैनपाल प्रधान,इंद्रजीत प्रधान,राजबीर बीडीसी, रतन ठेकेदार ,ब्रजपाल बीडीसी,प्रताप बाबू ,सतपाल पहलवान व रकमसिह भाटी पूर्व जिला अध्यक्ष भाजपा व सैकड़ों मातृशक्ति मौजूद रहीं

Related Articles

Back to top button