GautambudhnagarGreater noida news

एक्यूरेट ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स, ग्रेटर नोएडा में गणेश प्रतिमा का विसर्जन हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न

एक्यूरेट ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स, ग्रेटर नोएडा में गणेश प्रतिमा का विसर्जन हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न

ग्रेटर नोएडा।एक्यूरेट ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स, ग्रेटर नोएडा में गणेश चतुर्थी के अवसर पर स्थापित भगवान श्री गणेश की प्रतिमा का विसर्जन पूर्ण श्रद्धा, भक्ति एवं हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न हुआ।कार्यक्रम में संस्थान की चेयरपर्सन पूनम शर्मा, सभी निदेशकगण, संकाय सदस्य, स्टाफ तथा विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्रतिमा विसर्जन यात्रा के दौरान भजन, कीर्तन एवं “गणपति बप्पा मोरया” के जयकारों से सम्पूर्ण परिसर भक्तिमय वातावरण से गूंज उठा।संस्थान में पिछले दिनों गणेश चतुर्थी पर्व का आयोजन बड़े धूमधाम से किया गया था, जिसमें सभी शिक्षकों, कर्मचारियों और छात्रों ने मिलकर भगवान गणपति की आराधना की। विसर्जन के अवसर पर चेयरपर्सन श्रीमती पूनम शर्मा ने कहा कि “गणेश जी विघ्नहर्ता हैं, उनकी कृपा से संस्थान निरंतर प्रगति और सफलता की ओर अग्रसर रहेगा।”यह कार्यक्रम संस्था के सांस्कृतिक व धार्मिक मूल्यों को संरक्षित करने और सामूहिक सौहार्द का संदेश देने हेतु आयोजित किया गया।

Related Articles

Back to top button