सेंट जॉर्ज स्कूल पंचायतन ग्रेटर नोयडा में ग्रीष्मकालीन गृहकार्य प्रदर्शनी का हुआ आयोजन
सेंट जॉर्ज स्कूल पंचायतन ग्रेटर नोयडा में ग्रीष्मकालीन गृहकार्य प्रदर्शनी का हुआ आयोजन
ग्रेटर नोएडा ।सेंट जॉर्ज स्कूल पंचायतन ग्रेटर नोयडा में आजग्रीष्मकालीन गृहकार्य प्रदर्शनी का आयोजन किया गया प्रदर्शनी का शुभारंभ विद्यालय प्रबंधन समिति के निर्देशक छैलेश , क्षितिज खन्ना एवं नसीब सिंह और प्रधानाचार्य डॉ रजनीश सेठी ने विद्या की देवी माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित करके किया । प्रदर्शनी में छात्रों ने सभी विषयों में अपनी रचनात्मकता और कौशल का प्रदर्शन किया। इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधन समिति के निर्देशक छैलेश , क्षितिज खन्ना एवं नसीब सिंह कहा कि सेंट जॉर्ज स्कूल का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों का हर क्षेत्र में सर्वांगीण करना है । विद्यालय परिवार छात्रों के विकास पर विशेष ध्यान देता है और उन्हें अपनी प्रतिभा और कौशल को विकसित करने के अवसर प्रदान समय –समय पर प्रदान करता है ताकि बच्चे हर क्षेत्र में चहुंमुखी विकास कर सकें। विद्यालय में बच्चों में रचनात्मकता बढ़ाने के लिए हर सप्ताह विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जाता है ।
प्रधानाचार्य डॉ रजनीश सेठी ने बताया कि आज कि कार्यशाला प्रदर्शनी में नन्हें- नन्हे बाल साहित्यकारों और वैज्ञानिकों को देखकर ऐसा प्रतीत हो रहा था जैसे तारे जमीं पर आ गए हों । प्रदर्शनी में विद्यालय के शिक्षक गणों एवं प्रशासनिक सदस्यों ने विद्यार्थियों हौसला बढ़ाया एवं बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की ।