“संदेश स्कूल” में समर कैम्प का हुआ आयोजन
“संदेश स्कूल” में समर कैम्प का हुआ आयोजन
ग्रेटर नोएडा:- स्वयं सेवी संस्था “संदेश” द्वारा नवसंचालित “संदेश स्कूल”,सीदीपुर में, नन्हें- मुन्नें बच्चों के लिए समर कैंप का आयोजन किया।हमारे संवाददाता मनोज तोमर ने हमें बताया कि उक्त कैंप में बच्चों को खेल -खेल के माध्यम से पढ़ाई सिखाई जा रही है और बच्चों के लिए रंगा -रंग कार्यक्रम भी आयोजित किए जा रहे हैं। जिसमें सभी बच्चें भरपूर आनंद ले रहे हैं व बड़े ही प्रफुल्लित नजर आ रहे हैं। कैम्प के बारे में जानकारी देते हुए स्कूल की प्रधान अध्यापिका मंजुला बिष्ट ने भी बताया कि शिक्षा के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से इस समर कैंप का आयोजन किया जा रहा है और इस तरह के कैम्पों से बच्चों के अन्दर पढ़ाई के प्रति रुचि बढ़ती है व यह कैम्प छह दिन तक चलेगा। इसमें बच्चों को पढ़ाई से सम्बंधित क्रियात्मक गतिविधियों को सिखाया जा रहा है। इस कैम्प में आसपास के कई गांवों के बच्चें भी उत्साह पूर्वक भाग ले रहे हैं।