GautambudhnagarGreater noida news

सुएज इंडिया ने मनाया विश्व जैव विविधता दिवस बच्चों ने की बायोडाइवर्सिटी वॉक,नुक्कड़ नाटक से दिया जागरूकता का संदेश, ताऊ देवी लाल बायोडायवर्सिटी पार्क में दिखा प्रकृति प्रेम

सुएज इंडिया ने मनाया विश्व जैव विविधता दिवस

बच्चों ने की बायोडाइवर्सिटी वॉक,नुक्कड़ नाटक से दिया जागरूकता का संदेश, ताऊ देवी लाल बायोडायवर्सिटी पार्क में दिखा प्रकृति प्रेम

नई दिल्ली/गुरुग्राम। अंतरराष्ट्रीय जैव विविधता दिवस के मौके पर सुएज इंडिया ने नोबल सिटिजन फाउंडेशन के सहयोग से ताऊ देवी लाल बायोडायवर्सिटी पार्क में जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया। कार्यक्रम की थीम रही “प्रकृति और सतत विकास के साथ सामंजस्य ”। इसका उद्देश्य आम लोगों को जैव विविधता की अहमियत समझाना और पर्यावरण के प्रति जागरूक करना था।कार्यक्रम की शुरुआत नुक्कड़ नाटक से हुई, जिसमें वॉलेंटियर्स ने विभिन्न प्रजातियों की पारिस्थितिक तंत्र में भूमिका को उजागर किया। नाटक के जरिए यह संदेश दिया गया कि प्रकृति के हर घटक का अपना महत्व है और हम सभी को मिलकर इसे बचाना होगा। कलाकारों ने आम जनता से पर्यावरण के अनुकूल व्यवहार अपनाने की अपील की।इस मौके पर आयोजित बायोडाइवर्सिटी वॉक बच्चों के लिए खास आकर्षण का केंद्र रही। इसमें एक सरकारी स्कूल के छात्रों ने हिस्सा लिया। सैर के दौरान बच्चों ने पेड़-पौधों और स्थानीय जैव प्रजातियों के बारे में जाना और यह समझा कि शहरों के विस्तार के बीच प्रकृति को बचाना कितना ज़रूरी है।

इस अवसर पर सुएज़ इंडिया के सीईओ रश्मि रंजन रे ने कहा कि ताऊ देवी लाल पार्क की यह यात्रा केवल प्रतीक नहीं थी, बल्कि प्रकृति से जुड़ने का एक जीवंत अनुभव रही। स्थानीय जैवविविधता को समझने से लेकर बच्चों और समुदाय से संवाद तक इस दिन ने हमारे टिकाऊ विकास के मूल्यों को साकार कर दिया। सुएज इंडिया में हम मानते हैं कि जैव विविधता की रक्षा, जल और कचरा प्रबंधन हमारे मिशन का अहम हिस्सा है।
सुएज इंडिया 1978 से देश में जल और वेस्टवॉटर के प्रबंधन में सक्रिय है और हर दिन लगभग 100 करोड़ लीटर अपशिष्ट जल का उपचार करती है। वर्ष 2024 में वैश्विक स्तर पर कंपनी ने 3 अरब क्यूबिक मीटर वेस्टवॉटर का ट्रीटमेंट किया और 25 लाख टन सेकंडरी कच्चे माल की रिकवरी की।सुएज की 2023–2027 की सस्टेनेबल डेवलपमेंट रोड मैप के तहत कंपनी जैव विविधता संरक्षण के लिए प्राकृतिक आवासों का निर्माण, स्थानीय प्रजातियों के वृक्षारोपण, जैव विविधता ऑडिट और जनजागरूकता अभियानों जैसे कार्यों को प्राथमिकता दे रही है।

Related Articles

Back to top button