GautambudhnagarGreater noida news

GNIOT में सिविल इंजीनियरिंग विभाग द्वारा C-DAC नोएडा के सहयोग से दो-सप्ताहीय FDP ‘Big Data Analytics’ का हुआ सफल आयोजन

GNIOT में सिविल इंजीनियरिंग विभाग द्वारा C-DAC नोएडा के सहयोग से दो-सप्ताहीय FDP ‘Big Data Analytics’ का हुआ सफल आयोजन

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा इंस्टीट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी(Engineering Institute) के Department of Civil Engineering द्वारा C-DAC, Noida के सहयोग से दो सप्ताह का Faculty Development Programme (FDP) “Big Data Analytics” विषय पर सफलतापूर्वक आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम 06 अक्टूबर 2025 से 17 अक्टूबर 2025 तक चला, जिसमें देशभर के विभिन्न राज्यों और संस्थानों से 120 से अधिक प्रतिभागियों ने पंजीकरण किया।संस्थान के चेयरमैन डॉ. राजेश कुमार गुप्ता एवं वाइस चेयरमैन गौरव गुप्ता ने कहा कि इस प्रकार के प्रशिक्षण कार्यक्रम न केवल शिक्षकों के तकनीकी ज्ञान को अद्यतन करते हैं, बल्कि उन्हें उद्योग की नवीनतम आवश्यकताओं से भी जोड़ते हैं।इंजीनियरिंग संस्थान के निदेशक डॉ. धीरज गुप्ता ने अपने संबोधन में कहा कि “बिग डेटा एनालिटिक्स आज के समय की आवश्यकता है, और इसका उपयोग इंजीनियरिंग जैसे पारंपरिक क्षेत्रों में भी तेजी से बढ़ रहा है। इस FDP के माध्यम से प्रतिभागी डेटा-आधारित निर्णय लेने की नई तकनीकों को समझेंगे और अपने शिक्षण व अनुसंधान में लागू कर सकेंगे।”

इस FDP के संयोजक डॉ. मोहित गुप्ता एवं मुकुल अत्री ने कार्यक्रम की रूपरेखा और उद्देश्य साझा करते हुए बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य शिक्षकों, शोधार्थियों और पेशेवरों को बिग डेटा एनालिटिक्स के व्यावहारिक अनुप्रयोगों से परिचित कराना है, जिससे वे अपने क्षेत्र में डेटा-संचालित समाधान विकसित कर सकें।कार्यक्रम के दौरान C-DAC, Noida एवं विभिन्न प्रतिष्ठित संस्थानों से विशेषज्ञ वक्ताओं ने मशीन लर्निंग, डेटा माइनिंग, पायथन प्रोग्रामिंग, और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के अनुप्रयोगों पर विस्तृत सत्र लिए। प्रतिभागियों ने इस FDP को अत्यंत उपयोगी एवं ज्ञानवर्धक बताया।कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ, जिसमें भविष्य में ऐसे और भी उन्नत तकनीकी प्रशिक्षण कार्यक्रमों के आयोजन की घोषणा की गई।

Related Articles

Back to top button