Bulandshahr

शीशपाल हत्याकांड का सफल अनावरण, 4 हत्यारोपी आलाकत्ल सहित गिरफ्तार।

आरोपियों की कब्जे से आलाकत्ल सहित मृतक का मोबाइल, शर्ट, नकदी और अवैध असलहा बरामद किया।

शीशपाल हत्याकांड का सफल अनावरण, 4 हत्यारोपी आलाकत्ल सहित गिरफ्तार।

आरोपियों की कब्जे से आलाकत्ल सहित मृतक का मोबाइल, शर्ट, नकदी और अवैध असलहा बरामद किया।

बुलंदशहर (ज़ुबैर शाद)

अवगत कराना है कि दिनांक 7-11-2024 की रात्रि में थाना डिबाई क्षेत्रान्तर्गत ग्राम जलालपुर जट में ईट के भट्टे के पास एक खेत में शीशपाल पुत्र ओम प्रकाश निवासी मौ.महादेव बाहरजीन वाली गली कस्बा व थाना डिबाई जनपद बुलन्दशहर का शव मिला था। घटना के सम्बन्ध में मृतक के भाई नरेन्द्र ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
उक्त घटना के क्रम में स्वाट टीम देहात व थाना डिबाई पुलिस द्वारा जांच/छानबीन में 4 नाम प्रकाश में आए।पुलिस ने कार्यवाही करते हुए आज मंगलवार को त्रिलोकपुर को जाने वाले रास्ते पर आम के बाग के पास से अवैध असलहा, कारतूस व नकदी सहित 4 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तों की निशादेही पर मृतक का मोबाइल (जला हुआ) व शर्ट बरामद की गयी। पकड़े गए अभियुक्तों में शैलेन्द्र पुत्र शंकर लाल निवासी औरेनी थाना अतरौली जनपद अलीगढ़, विवेक पुत्र मोहन लाल निवासी उपरोक्त, पुष्पेन्द्र पुत्र चरन सिंह उर्फ पंडित जी निवासी ग्राम मौसमपुर थाना अतरौली जनपद अलीगढ़, रामेश्वर पुत्र दीपचंद निवासी तुलसी नंगला थाना नरौरा जनपद बुलन्दशहर शामिल हैं। आरोपियों के कब्जे से 12 हजार की नकदी,1 तमंचा 315 बोर मय 1 जिंदा कारतूस, 2 अवैध चाकू (आलाक्तल) 1 मोबाइल फोन (जला हुआ) (मृतक का), 1 शर्ट (मृतक की) बरामद की हैं।
एसएसपी श्लोक कुमार के अनुसार गिरफ्तार अभियुक्त रामेश्वर ने पूछताछ पर बताया कि मृतक शीशपाल उसका भतीजा था जो शराबी किस्म का लड़का था। वह अक्सर शराब के नशे में उसके साथ मारपीट करता था। करीब 1 वर्ष पूर्व मृतक ने शराब के नशे में उसकी लड़की को गलत नियत से पकड़ लिया था। जिसका उसके द्वारा विरोध करने पर मृतक ने उसके साथ मारपीट की थी तथा एक बार उसके भाई (जो कि मृतक का पिता है) के साथ भी मारपीट की थी। जिस कारण से उसने शीशपाल की हत्या करने की ठान ली थी तथा 1 लाख रुपये में शैलेन्द्र, विवेक व पुष्पेन्द्र से शीशपाल की हत्या करने के लिए तय कर लिया। अभियुक्त शैलेन्द्र द्वारा वाट्सअप एप के माध्यम से लड़की बनकर शीशपाल से बातचीत करना प्रारम्भ कर दिया तथा योजनानुसार दिनांक 7-11-2024 को शीशपाल को ग्राम जलालपुर जट में ईट के भट्टे के पास मिलने के लिए बुलाकर शैलेन्द्र, विवेक व पुष्पेन्द्र ने उसकी हत्या कर दी तथा फरार हो गये। सभी आरोपियों को न्याययिक हिरासत में भेज जा रहा है।

Related Articles

Back to top button