शिक्षक दिवस पर जिम्स और एनएमओ द्वारा मेगा रक्तदान शिविर का सफल आयोजन
शिक्षक दिवस पर जिम्स और एनएमओ द्वारा मेगा रक्तदान शिविर का सफल आयोजन
ग्रेटर नोएडा,।शिक्षक दिवस के अवसर पर नेशनल मेडिकोज़ ऑर्गेनाइजेशन (NMO) मेरठ प्रांत एवं राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान (GIMS), ग्रेटर नोएडा के संयुक्त तत्वावधान में एक भव्य मेगा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें चिकित्सा समुदाय, छात्र और स्थानीय नागरिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मंत्रोच्चार एवं एनएमओ मंत्र के साथ हुआ। ब्रिगेडियर डॉ. राकेश गुप्ता, निदेशक – GIMS, ने अतिथियों का स्वागत करते हुए रक्तदाताओं को सम्मानित किया और विद्यार्थियों को नियमित रक्तदान के लिए प्रेरित किया। उन्होंने एक गाँव को गोद लेकर उसकी स्वास्थ्य समस्याओं के समाधान का आह्वान कर सामाजिक उत्तरदायित्व की मिसाल पेश की।
मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ मेरठ प्रांत के शारीरिक प्रमुख धर्मेन्द्र धवल ने चिकित्सा छात्रों को राष्ट्र निर्माण में उनकी भूमिका पर प्रेरक विचार साझा किए और स्वयं रक्तदान कर सभी को प्रोत्साहित किया।
इस अवसर पर एम्स, नई दिल्ली के कम्युनिटी मेडिसिन विभागाध्यक्ष एवं एनएमओ दिल्ली प्रांत अध्यक्ष प्रो. डॉ. संजय राय ने स्वास्थ्य सेवा को समाज और राष्ट्र सेवा का आधार बताते हुए सारगर्भित विचार रखे। साथ ही एनएमओ पश्चिम उत्तर प्रदेश क्षेत्र के महासचिव डॉ. विनोद, उपाध्यक्ष डॉ. निधीश, और प्रांत सचिव डॉ. विनय ने आयोजन को सफलतापूर्वक संचालित किया।
शिविर में बुलंदशहर मेडिकल कॉलेज, एनसीआर मेडिकल कॉलेज, और GIMS के संकाय सदस्य, पीजी रेजिडेंट्स, एमबीबीएस छात्र एवं कर्मचारीगण ने सक्रिय भागीदारी निभाई। विशेष रूप से जुनैदपुर गाँव से आए लगभग 10 ग्रामीणों द्वारा स्वेच्छा से रक्तदान करना आयोजन की सामाजिक गहराई को दर्शाता है।कार्यक्रम के अंत में सभी रक्तदाताओं को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर उनके योगदान को सम्मानित किया गया। यह आयोजन न केवल चिकित्सा सेवा का प्रतीक बना, बल्कि समाज में स्वास्थ्य जागरूकता और सेवा भावना को भी सशक्त रूप से आगे बढ़ाया।