GautambudhnagarGreater noida news

द्रोणाचार्य पी जी कॉलेज द्वारा कनारसी में शिक्षक शिक्षा विभाग द्वारा सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का सफल आयोजन

द्रोणाचार्य पी जी कॉलेज द्वारा कनारसी में शिक्षक शिक्षा विभाग द्वारा सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का सफल आयोजन

ग्रेटर नोएडा ।कनारसी में शिक्षक शिक्षा विभाग द्वारा सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का सफल आयोजन डॉ रश्मि जहाँ के कुशल निर्देशन में किया गया इस कार्यक्रम का संचालन विज्ञान विभाग सहायक आचार्य अमित नागर तथा डॉ सूर्य प्रताप राघव, डॉ राजीव पाण्ड़ेय, डॉ प्रशान्त कन्नौजिया, डॉ नीतू सिंह, व इन्द्रजीत, कनारसी गॉव के सम्मानित सदस्य मौजूद रहे इसमे अमित नागर ने कहा कि पर्यावरण के दात्यिव को निभाते हुए पर्यावरण का सरंक्षण जिसमे वृक्षारोपण, जल दोहन जिसमें जल को तालाब मे एकत्रित कर लेना चाहिए तथा देहज प्रथा को भी समाज के लिए अभिशाप बताया। डॉ राजीव ऊर्फ पिन्टु ने सड़क सुरक्षा को ही जीवन रक्षा बताया तथा कहा कि हाइवे पर गाडी स्पीड में नही चलानी चाहिए जिसमे दुर्घटना होने की दर बढ़ जाती हैं आजकल 50 से 60 प्रतिशत लोग नशे की हालत में गाड़ी चलाते हैं तथा सरकार द्वारा बनाये गयें नियमों का पालन करना चाहिए। डॉ प्रशान्त कन्नौजिया ने स्त्री शिक्षा पर समाज के लोगों का ध्यान आकर्शित कराया। उन्हेने कहा कि गुरूकुल शिक्षा में गुरू – शिश्य संम्बध मधुर थें जिनका ध्यान वर्तमान समय में रखना चाहिए। शिक्षा का समाज में समावेशन कराया जाना चाहिए। क्योकि शिक्षा समाज का विकास करती है। उन्होनें कनारसी गॉव की दो लड़कियाँ जिन्होनें जेवलिंग व कबडड़ी में क्षेत्र का नाम रोशन किया है। उनके उज्जवल भविश्य की ईश्वर से कामना की। डॉ रेशा ने पर्यावरण पर अपने विचार गॉव के सम्मानित सदस्यों के साथ साझा किये और कहा कि पर्यावरण की रक्षा के लिए समाज में शिक्षा का प्रसार जरूरी है। जिससें जागरूकता समाज में आती हैं डॉ शिखा अग्रवाल नें कहा कि बच्चों में संस्कार का होना जरूरी हैं जिनको बचपन से ही संस्कार बच्चों को दिये जाने चाहिए हैं। शिक्षा जीवन भर चलने वाली प्रक्रिया हैं और संस्कार शिक्षा के द्वारा एक पीढी सें दूसरी पीढी में हस्तान्तरित हो जाते हैं डॉ सुर्य प्रताप राघव नें कहा कि संस्कार कही ने कही संस्कृति को आगें बढाते है। जिससें बालक में मानवीय गुणों का विकास होता हैं। और कनारसी गॉव में यह जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन सफल रहा जिसमें ग्रामिण युवाओं व बुजुर्गो का बहुत सहयोग रहा जिसमे राजकुमार भाटी मा0 महकार सिंह, नितिन नागर, मनीश नागर व अन्य ग्रमीण सदस्य मौजूद रहें।

Related Articles

Back to top button