छात्रों ने दिखाया विज्ञान का कमाल, अभिभावक हुए प्रभावित । अमीचंद सर्वोदय कॉन्वेंट स्कूल, खेरली भाव (दनकौर) में साइंस प्रदर्शनी एवं पी.टी.एम. का हुआ सफल आयोजन
छात्रों ने दिखाया विज्ञान का कमाल, अभिभावक हुए प्रभावित
अमीचंद सर्वोदय कॉन्वेंट स्कूल, खेरली भाव (दनकौर) में साइंस प्रदर्शनी एवं पी.टी.एम. का हुआ सफल आयोजन
दनकौर। अमीचंद सर्वोदय कॉन्वेंट स्कूल, खेरली भाव में कक्षा 6 से 10 तक के विद्यार्थियों द्वारा विज्ञान प्रदर्शनी एवं पेरेंट्स-टीचर मीटिंग (PTM) का आयोजन बड़े उत्साह और जोश के साथ किया गया।इस अवसर पर छात्रों ने विभिन्न वैज्ञानिक मॉडल एवं प्रोजेक्ट प्रस्तुत किए और उनकी कार्यप्रणाली का प्रदर्शन करते हुए अभिभावकों को विस्तारपूर्वक जानकारी दी। अभिभावकों ने विद्यार्थियों के नवाचार और रचनात्मक सोच की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार की गतिविधियाँ बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए अत्यंत लाभदायक होती हैं। उन्होंने विद्यालय प्रबंधन की भी प्रशंसा की और बताया कि विद्यालय शिक्षा के साथ-साथ खेलकूद के क्षेत्र में भी लगातार उल्लेखनीय प्रगति कर रहा है। विद्यालय के छात्रों ने ताइक्वांडो, कबड्डी और दौड़ जैसे खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर कई पदक और ट्रॉफियाँ जीतकर विद्यालय का गौरव बढ़ाया है।साइंस प्रदर्शनी के सफल आयोजन में विज्ञान शिक्षक मोहित सर एवं जितेन्द्र सर का विशेष योगदान रहा। उनके मार्गदर्शन में विद्यार्थियों ने नवाचारी प्रोजेक्ट तैयार किए, जिन्हें अभिभावकों एवं अतिथियों द्वारा खूब सराहा गया। कार्यक्रम में विद्यालय के प्रबंधक राकेश कुमार, प्रधानाचार्या मीना चाहर, निदेशक सनी पाल, उप-प्रधानाचार्य रोहित नागर, शारीरिक शिक्षक प्रदीप कुमार सहित सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं की उपस्थिति रही। विद्यालय प्रबंधन ने बताया कि भविष्य में भी इस प्रकार की शैक्षणिक और खेलकूद से संबंधित गतिविधियाँ नियमित रूप से आयोजित की जाएंगी, जिससे बच्चों में नवाचार, आत्मविश्वास और प्रतिस्पर्धा की भावना को प्रोत्साहन मिल सके।