GautambudhnagarGreater noida news

स्पर्श इंटरनेशनल स्कूल के विद्यार्थियों ने फिजिकल एजुकेशन फाउंडेशन ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित स्केटिंग प्रतियोगिता में पदक जीतकर विद्यालय का नाम किया रोशन

स्पर्श इंटरनेशनल स्कूल के विद्यार्थियों ने फिजिकल एजुकेशन फाउंडेशन ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित स्केटिंग प्रतियोगिता में पदक जीतकर विद्यालय का नाम किया रोशन

ग्रेटर नोएडा।स्पर्श इंटरनेशनल स्कूल के विद्यार्थियों ने फिजिकल एजुकेशन फाउंडेशन ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित स्केटिंग प्रतियोगिता में पदक जीतकर विद्यालय का नाम रोशन किया। यह संस्था युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय खेल प्रोत्साहन संगठन है।इस बारे में प्राचार्या ज्योति राणा ने बताया कि हमारे नन्हे खिलाड़ियों ने प्रतियोगिता के दौरान उत्कृष्ट उत्साह, अनुशासन और सच्ची खेल भावना का परिचय दिया। निपुण और आर्या (एलकेजी ए ) – कांस्य; नित्या भाटी (यूकेजी ए ) – स्वर्ण; अविका भाटी (यूकेजी बी ) – कांस्य; रुविर प्रताप सिंह (यूकेजी बी ) – स्वर्ण; निर्वाण चौधरी (यूकेजी ए ) – कांस्य; विन्नी भाटी (कक्षा 1 सी ) – रजत; अथर्व (कक्षा 1 ए ) – कांस्य; सान्वी (कक्षा 1 सी ) – कांस्य; गुणिका अरोड़ा (कक्षा 2 ए ) – रजत; शिवांश शुक्ला (कक्षा 5 ए ) – स्वर्ण; और अर्जुन (कक्षा 6 सी ) – कांस्य पदक मिला।उनकी यह सफलता उनके आत्मविश्वास, निरंतर प्रयास, धैर्य और मजबूत खेल भावना को दर्शाती है। इस अवसर पर प्राचार्या ज्योति राणा ने सभी विजेताओं की सराहना करते हुए उनके समर्पण, आत्मविश्वास और खेल भावना की प्रशंसा की तथा उन्हें निरंतर उत्कृष्टता की ओर बढ़ते रहने के लिए प्रेरित किया। स्पर्श इंटरनेशनल स्कूल परिवार की ओर से सभी विजेता विद्यार्थियों को हार्दिक बधाई एवं भविष्य में अनेक और उपलब्धियों के लिए शुभकामनाएँ दी

Related Articles

Back to top button