GautambudhnagarGreater Noida

श्री द्रोणाचार्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय के छात्रों ने बी0पी0ए0 वुड्स (ओ0पी0सी0) प्राइवेट लिमिटेड औद्योगिक कम्पनी में विभिन्न विभागों का किया भ्रमण

श्री द्रोणाचार्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय के छात्रों ने बी0पी0ए0 वुड्स (ओ0पी0सी0) प्राइवेट लिमिटेड औद्योगिक कम्पनी में विभिन्न विभागों का किया भ्रमण

शफी मौहम्मद सैफी

ग्रेटर नोएडा। दनकौर स्थित श्री द्रोणाचार्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय, दनकौर के बी0बी0ए0, बी0सी0ए0, बी0कॉम0 के विद्यार्थियों ने स्थानीय बी0पी0ए0 वुड्स (ओ0पी0सी0) प्राइवेट लिमिटेड औद्योगिक कम्पनी में विभिन्न विभागों का भ्रमण किया। महाविद्यालय संस्थापक स्व0 वेदप्रकाश अग्रवाल के दिव्य-स्वप्नों को साकार करने के पुनीत उद्देश्य की दिशा में महाविद्यालय सचिव रजनीकान्त अग्रवाल के दिशा-निर्देशन में संचालित इस औद्योगिक भ्रमण में बी0बी0ए0, बी0सी0ए0, बी0कॉम0 के लगभग 65 विद्यार्थियों को कम्पनी के सलाहाकार अतुल अग्रवाल एवं कम्पनी के डायरेक्टर तरुण गोयल ने वुड इंडस्ट्री के प्राचीन से नवीनतम तकनीकों, मशीनों एवं विभिन्न विभागों का बारीकी से भ्रमण करवाकर हर प्रक्रिया के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। साथ ही तरुण गोयल ने विद्यार्थियों की जिज्ञासाओं का सयक् उत्तर उदाहरणपूर्वक समझाया। महाविद्यालय की ओर से ट्रेनिंग एण्ड प्लेसमेंट कमैटी के कोऑर्डिनेटर चन्द्रेश कुमार त्रिपाठी ने कम्पनी को धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर शशी नागर, अमित नागर, करन नागर, डॉ0 प्रीति रानी सेन, विक्रम सैनी, मोनिका शर्मा, कु0 काजल कपासिया, विकास बाबू एवं बड़ी संख्या में विद्यार्थी तथा कम्पनी के कर्मचारी उपस्थित रहें।

Related Articles

Back to top button