GautambudhnagarGreater noida news
जे पी इंटरनेशनल स्कूल, ग्रेटर नोएडा द्वारा इंटर – स्कूल कॉमर्स प्रतियोगिता “क्रोम्यूलेंट 24″में एस डी आर वी कॉन्वेंट स्कूल के विद्यार्थियों ने “ब्रिस्की बिंगो में प्राप्त किया प्रथम स्थान
जे पी इंटरनेशनल स्कूल, ग्रेटर नोएडा द्वारा इंटर – स्कूल कॉमर्स प्रतियोगिता “क्रोम्यूलेंट 24″में एस डी आर वी कॉन्वेंट स्कूल के विद्यार्थियों ने “ब्रिस्की बिंगो में प्राप्त किया प्रथम स्थान
शफी मौहम्मद सैफी
ग्रेटर नोएडा।जे पी इंटरनेशनल स्कूल, ग्रेटर नोएडा द्वारा इंटर – स्कूल कॉमर्स प्रतियोगिता “क्रोम्यूलेंट 24” का आयोजन किया गया जिसमें 14 विद्यालयों के विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया। इस प्रतियोगिता में एस डी आर वी कॉन्वेंट स्कूल दनकौर के कक्षा 12 के विद्यार्थियों ने “ब्रिस्की बिंगो” प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया। विद्यार्थियों की इस उपलब्धि पर स्कूल की प्रधानाचार्या गार्गी घोष ने सभी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दीं