GautambudhnagarGreater noida news

बिलासपुर के एसडी कन्या इंटर कॉलेज की छात्राओं ने बांधी बिलासपुर में तैनात पुलिसकर्मियों के हाथों में राखियां

बिलासपुर के एसडी कन्या इंटर कॉलेज की छात्राओं ने बांधी बिलासपुर में तैनात पुलिसकर्मियों के हाथों में राखियां

शफी मौहम्मद सैफी

ग्रेटर नोएडा। सोमवार को बिलासपुर के एसडी कन्या इंटर कॉलेज में पढ़ने वाली छात्राओं ने रक्षाबंधन पर्व के मददेनजर कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम में स्कूल की छात्राओं ने बिलासपुर में तैनात पुलिसकर्मियों के हाथों में राखियां बांधी। इस मौके पर पुलिसकर्मियों ने भी छात्रों को उपहार दिए बिलासपुर चौकी इंचार्ज उपेंद्र कुमार ने कहा कि रक्षाबंधन बड़ा पर्व है। उन्होंने छात्राओं को आश्वासन दिया कि कोई भी परेशानी होने पर वे निडर होकर अपनी समस्या बताएं। उन्होंने कहा कि छात्राएं निडर होकर पढाई करें और अपने मां बाप की उम्मीदों को पूरा करें। अगर कोई दिक्कत है तो पुलिस प्रशासन उनके साथ है। इस मौके पर स्कूल की प्रधानाचार्या ममता शर्मा ने कहा कि आज छात्राएं हर क्षेत्र में छात्रों से आगे निकलकर देश का नाम रोशन कर रही हैं उन्होंने बताया कि वह हर वर्ष इस कार्यक्रम का आयोजन करती हैं और पुलिस कर्मियों को राखी बांधती हैं और इसके अलावा सीमा पर देश की रक्षा करने वाले सैनिकों को भी राखी भेजी जाती हैं इस मौके पर प्रतीक्षा शर्मा ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम का होना जरूरी है। सैनिक और पुलिसकर्मियों की वजह से हम सुरक्षित हैं। उन्होंने छात्राओं से आह्वान किया कि वह मेहनत से पढ़ाई करें और अपने लक्ष्य को प्राप्त कर हर क्षेत्र में अपने देश का नाम रोशन करें। प्रधानाचार्या ममता शर्मा ने कहा कि आज के माहौल में शिक्षण संस्था चलाने के लिए पुलिस प्रशासन का सहयोग जरूरी है। उन्होंने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम आयोजित होने से छात्रों का उत्साह व मनोबल बढ़ता है। कार्यक्रम के दौरान सैकड़ों मुस्लिम छात्राओं ने भी पुलिसकर्मियों के हाथों में राखी बांधी। बिलासपुर पुलिस चौकी पर तैनात उप निरीक्षक अंकित सक्सेना, हेड कांस्टेबल विवेक कुमार, कांस्टेबल विजय बंसल को भी इस मौके पर सभी छात्राओं ने राखियां बांधी

Related Articles

Back to top button