GautambudhnagarGreater noida news

एनआईईटी, ग्रेटर नोएडा के विद्यार्थियों ने गूगल डेवलपर ग्रुप (जीडीजी) हैक-ओ-क्लॉक हैकाथॉन में प्राप्त किया तीसरा स्थान।

एनआईईटी, ग्रेटर नोएडा के विद्यार्थियों ने गूगल डेवलपर ग्रुप (जीडीजी) हैक-ओ-क्लॉक हैकाथॉन में प्राप्त किया तीसरा स्थान।

 

ग्रेटर नोएडा। नोएडा इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (एनआईईटी), ग्रेटर नोएडा के विद्यार्थियों ने आईआईएलएम ग्रेटर नोएडा में गूगल डेवलपर ग्रुप (जीडीजी) द्वारा आयोजित जीडीजी हैक-ओ-क्लॉक हैकाथॉन में तीसरा स्थान प्राप्त किया है। एनआईईटी ग्रेटरनोएडा की निर्वाणा-ग्रिड नामक टीम के सदस्यों अभय गुप्ता, देवांश सिंह, पीयूष, चित्रण चौधरी, अनुष्का तिवारी और श्वेता ने जीडीजी हैक-ओ-क्लॉक हैकाथॉन के विजेताओं में शुमार होकर एनआईईटी का नाम रोशन किया है।

गूगल डेवलपर ग्रुप द्वारा आयोजित हैक-ओ-क्लॉक हैकाथॉन एक 24 घंटे का कोडिंग प्रतियोगिता थी, जिसमें विभिन्न संस्थानों के इन्नोवेटिव सोच रखने वाले युवाओं को तकनीक के माध्यम से वास्तविक दुनिया की चुनौतियों को हल करने का अवसर एवं मंच दिया गया।

टीम निर्वाणा-ग्रिड ने अपनी अभिनव समाधान प्रस्तुतियों, तकनीकी उत्कृष्टता और शानदार टीम वर्क के साथ निर्णायक मंडल को प्रभावित किया और शीर्ष टीमों में अपना स्थान सुनिश्चित किया।

एनआईईटी ग्रेटर नोएडा के निदेशक डॉ. विनोद एम. कापसे, ने टीम की उपलब्धि की सराहना करते हुए कहा कि उनकी सफलता संस्थान द्वारा इन्नोवेशन, तकनीकी दक्षता और व्यावहारिक शिक्षा को बढ़ावा देने के निरंतर प्रयासों का प्रमाण है। उन्होंने जोर देते हुये कहा कि “एनआईईटी ग्रेटर नोएडा छात्रों को राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय प्लेटफार्मों पर भागीदारी के लिए प्रोत्साहित करते हुए एक ऐसा वातावरण प्रदान करता है, जो उनका कौशल विकास करके उनको उद्योग जगत की अपेक्षाओं एवं आवश्यकताओं के अनुसार तैयार करता है। इस प्रकार की प्रतियोगिताओं में प्रतिभागिता एनआईईटी की अनुसंधान, विकास और उद्यमशील सोच को बढ़ावा देने की प्रतिबद्धता को और सुदृढ़ करती है, जिससे छात्र भविष्य में तकनीक और इन्नोवेशन के क्षेत्र में अग्रणी बनने के लिए सक्षम होते हैं।”

Related Articles

Back to top button