GautambudhnagarGreater noida news
एच एस दिशा पब्लिक स्कूल बिलासपुर के स्टूडेंट्स एडवेंचर टूर पर गए नैनीताल
एच एस दिशा पब्लिक स्कूल बिलासपुर के स्टूडेंट्स एडवेंचर टूर पर गए नैनीताल

ग्रेटर नोएडा ।एच एस दिशा पब्लिक स्कूल से स्टूडेंट्स एडवेंचर टूर पर गये जो टूर एच एस दिशा पब्लिक स्कूल से उत्तराखंड के नैनीताल जिले के लिए गया। इस बारे में स्कूल की प्रिंसिपल आभा कटियार ने बताया कि स्टूडेंट्स ने भवाली, नीमकरौली, भीमताल, सातताल, आदि कई जगहों का भृमण किया। ये टूर दो दिन के लिए गया था जिसमें स्टूडेंट्स के द्वारा ट्रेकिंग, बोटिंग आदि एक्टिविटी की गई। स्टूडेंट्स ने कैंची धाम के पहाड़ी क्षेत्रों में रात्रिविश्राम किया। इस टूर में स्टूडेंट्स के साथ स्कूल के अध्यापक/अध्यापिका भी रहे।



