GautambudhnagarGreater noida news

जीएनआईओटी एमबीए संस्थान के विद्यार्थियों ने किया इंडिया गेट एवं राष्ट्रीय युद्ध स्मारक का दौरा

जीएनआईओटी एमबीए संस्थान के विद्यार्थियों ने किया इंडिया गेट एवं राष्ट्रीय युद्ध स्मारक का दौरा

ग्रेटर नोएडा। नॉलिज पार्क – 2 स्थित जीएनआईओटी एमबीए संस्थान के विधार्थियों ने ‘वर्ल्ड टूरिज्म डे’ के उपलक्ष्य में, इंडिया गेट और राष्ट्रीय युद्ध स्मारक का दौरा किया! इंडिया गेट प्रथम विश्व युद्ध में शहीद हुए भारतीय सैनिकों की स्मृति में बनाया गया एक भव्य स्मारक है वहीं राष्ट्रीय युद्ध स्मारक भारतीय सशस्त्र बलों के उन सभी शहीदों को समर्पित है, जिन्होंने भारत की रक्षा के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान दिया है और इसलिए इस दौरे का उद्देश्य पर्यटन के आर्थिक, सामाजिक, सांस्कृतिक और राष्ट्रीय महत्व के बारे में जागरूकता बढ़ाना है तथा छात्रों को भारत के ऐतिहासिक और राष्ट्रीय प्रतीकों से जुड़ने का और जिम्मेदार पर्यटन प्रथाओं के बारे में भी जानने का एक बेहतरीन अवसर है। इस अवसर पर संस्थान के निदेशक डा. अंशुल शर्मा ने बताया कि हमारा उद्देश्य शैक्षिक गतिविधियों के साथ साथ इस प्रकार के कार्यक्रमों के माध्यम से छात्रों को भारत की समृद्ध संस्कृति और इतिहास के बारे में जानने का अवसर प्रदान करना तथा विधार्थियों मे एक ऐसी सोच विकसित करना हैं जिससे छात्रों को जिम्मेदार और टिकाऊ पर्यटन की अवधारणा को समझने में मदद मिले और इसलिए यह दौरा छात्रों के लिए एक शैक्षिक और प्रेरक अनुभव होगा, जो उन्हें पर्यटन के बहुआयामी पहलुओं से परिचित कराएगा।

Related Articles

Back to top button