गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय के छात्रों ने किया राजकीय संप्रेक्षण (गृह) किशोर निरीक्षण एवं परिदर्शन
गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय के छात्रों ने किया राजकीय संप्रेक्षण (गृह) किशोर निरीक्षण एवं परिदर्शन
ग्रेटर नोएडा ।गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय के पैरा लीगल वालंटियर्स और प्रो बोनो क्लब के छात्र छात्राओं द्वारा राजकीय संप्रेक्षण (गृह) किशोर नोएडा का निरीक्षण किया। इस अवसर पर समन्वयक निःशुल्क विधिक सहायता केंद्र डॉ संतोष कुमार तिवारी ने किशोर अपचारियों को संबोधित किया और उनके जीवन के विभिन्न पहलुओं जैसे शिक्षा, स्वास्थ्य, उनकी रुचि, उनकी समाज में पुनर्स्थापना, उनके द्वारा अपराध की परिस्थितियां आदि के साथ ही साथ उनके स्किल डेवलेपमेंट कार्यक्रमों और भावी योजनाओं पर भी चर्चा की और उनके समस्याओं का समाधान भी प्रस्तुत किया। निरीक्षण के दौरान छात्रों ने किशोर अपचारियों को सुधार गृह में दी जाने वाली सुविधाओं जैसे भोजन, वस्त्र, चिकित्सा सुविधा, योग क्रिया, संगीत आदि विषयों का गहनता से निरीक्षण और अध्ययन किया तथा किशोर अपचारियों से विभिन्न विषयों पर चर्चा की। इस अवसर पर सह समन्वयक निःशुल्क विधिक सहायता केंद्र डॉ अनीता यादव तथा छात्रगण कृतिका, शालिनी, सृष्टि, तान्या, निष्ठा, रितिका, अक्षय, निखिल, आयुष, रितेश, सानिध्य, आनंद उपस्थित रहे। न्यायाधीश श्रीमती अंकिता सिंह ने समय समय पर निरीक्षण और अन्य सहायता यथा ट्रेनिंग, इंटर्नशिप, प्रो बोनो के रूप में काम करने आदि के सहयोग का आश्वासन दिया। कार्यालय अधीक्षक धर्मेंद्र जी ने कार्यालयीय सहयोग प्रदान किया। कार्यालय का रवैया अत्यंत सहयोगात्मक रहा है। लॉ स्कूल के टीम के इस प्रकार के सामाजिक और रचनात्मक कार्य के लिए विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर (डॉ) राणा प्रताप सिंह, कुलसचिव डॉ विश्वास त्रिपाठी, संकायाध्यक्ष डॉ कृष्ण कांत द्विवेदी ने शुभकामनाएं प्रेषित किया।