GautambudhnagarGreater noida news

गलगोटियास विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों ने भी अपने “विवेकानंद ऑडिटोरियम” से लाइव देखा प्रधानमंत्री मोदी का संबोधन

गलगोटियास विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों ने भी अपने “विवेकानंद ऑडिटोरियम” से लाइव देखा प्रधानमंत्री मोदी का संबोधन

ग्रेटर नोएडा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो मार्ट में सेमीकॉन इंडिया 2024 सम्मेलन का उद्घाटन किया. इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा कि ये भारत में निवेश का सबसे अच्छा वक्त है प्रधानमंत्री मंत्री का ये पूरा कार्यक्रम आज गलगोटियास विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों ने भी अपने “विवेकानंद ऑडिटोरियम” से लाइव देखा। और तालियों की से पूरा ऑडिटोरियम बार-बार गूंजता रहा। विद्यार्थियों ने प्रधानमंत्री को बहुत ध्यान पूर्वक सुना और कार्यक्रम के समापन के बाद विद्यार्थियों ने मीडिया के सामने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि कल का आने वाला समय निश्चित रूप से ही भारत का ही होगा। हम प्रधानमंत्री के स्वर्णिम भारत के सपने को साकार करने में अपना महत्वपूर्ण योगदान देकर राष्ट्र को नयी से नयी ऊँचाई प्रदान करने मे। कोई कसर नहीं छोड़ेंगे और भारत 2047 तक अवश्य ही सोने की चिड़िया होगा। इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा कि ये भारत में निवेश का सबसे अच्छा वक्त है. भारत सेमीकंडक्टर के क्षेत्र में ग्लोबल प्लेयर बनने का सपना देख रहा है. पीएम मोदी भारत के इसी सपने को सच करने में जी-जान से लगे हैं. पीएम मोदी ये कह चुके हैं कि आने वाला समय सेमीकंडक्टर इंडस्ट्री का होगा और इसमें भारत की भूमिका पूरे विश्व में काफी खास होगी

Related Articles

Back to top button