GautambudhnagarGreater noida news

तालकटोरा स्टेडियम में सी पी एस इंटरनेशनल स्कूल के छात्रों ने हासिल की ट्रॉफी 

तालकटोरा स्टेडियम में सी पी एस इंटरनेशनल स्कूल के छात्रों ने हासिल की ट्रॉफी 

दिल्ली/ग्रेटर नोएडा । 8 और 9 नवंबर को तालकटोरा स्टेडियम दिल्ली में “खिलाड़ी सेना फेडरेशन ट्रस्ट” द्वारा योगा चैंपियनशिप प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें लगभग अलग-अलग राज्यों से 1200 बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। सी पी एस इंटरनेशनल स्कूल वैशाली के छात्र- छात्राओं ने अलग-अलग वर्ग में हिस्सा लिया और अच्छा प्रदर्शन कर प्रथम ट्रॉफी के हकदार रहे।

वर्ग 5 से 10 साल :- विराज ने स्वर्ण पदक,ऋषि कुमार ने रजत पदक और आविष्कार और रिहान ने कांस्य पदक प्राप्त किया।

वर्ग 11से 16 साल :- में कृतिका त्रिपाठी ने स्वर्ण पदक , हर्षिता सिंह ने रजत पदक और हिमानी ने कांस्य पदक प्राप्त किया।

वर्ग 17 से 23 साल :- में अंशिका त्रिपाठी ने स्वर्ण पदक प्राप्त किया।

स्कूल के निदेशक अधिराज द्विवेदी ने बच्चों की अप्रतिम जीत पर उन्हें बहुत बहुत शुभकामनाएं दी। स्कूल की प्रधानाचार्या श्रीमती मीनाक्षी पाढ़ी जी के द्वारा बच्चों का उत्साह वर्धन और योगा के अध्यापक मनोज कुमार के अथक प्रयास और परिश्रम के कारण ही बच्चे विजय प्राप्त कर सके।

Related Articles

Back to top button