GautambudhnagarGreater noida news

छाया पब्लिक स्कूल वैशाली के छात्रों ने ताइक्वाडो में ब्लेक वेल्ट थर्ड डैन हासिल कर रचा इतिहास।

छाया पब्लिक स्कूल वैशाली के छात्रों ने ताइक्वाडो में ब्लेक वेल्ट थर्ड डैन हासिल कर रचा इतिहास।

ग्रेटर नोएडा ।छाया पब्लिक वैशाली में आयोजित हुआ ब्लेक बेल्ट प्रमोशन टेस्ट में छाया पब्लिक स्कूल के छात्रों ने दक्षिण कोरिया ताइक्वांडों में ब्लेक बेल्ट थर्ड डैन हासिल की। इस परीक्षा में लगभग 150 छात्रों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया, जिसमें केवल छात्र छात्रा ही ब्लेक बेल्ट थर्ड डैन प्राप्त कर सके। ये सभी छात्र छात्राएँ छाया पब्लिक स्कूल वैशाली के थे जिनके नाम क्रमशः यशवर्धन, हर्षिता सिंह, रिशा बिष्ट, अनन्त बहुगुणा, शिवम श्रीवास्तव, प्रतीक सिंह, अभ्यम बिष्ट और ऋतिका तोमर है। छाया पब्लिक स्कूल वैशाली की प्रधानाचार्य मीनाक्षी ने दक्षिण कोरिया ताइक्वांडों में ब्लेक बेल्ट हासिल करने वाले खिलाडियों को आशीर्वाद प्रदान किया और प्रोत्साहित करते हुए कहा, कि सभी बच्चों को खेल में आगे बढ़ने लिए इसी प्रकार प्रयासरत रहना चाहिए जिससे आप देश के लिए ओलंपिक में’ मेडल जीत सके । छाया पब्लिक स्कूल के शारीरिक शिक्षा के शिक्षक ( एन. एस. एन. आई.एस. कोच) मनोज कुमार ने बताया कि इस परीक्षा को वरिष्ठ कोच संतोष शाह के द्वारा लिया गया। जिसमें अनेक प्रशिक्षकों की भागीदारी थी। जिनके नाम है वरिष्ठ प्रशिक्षक प्रदीप कुमार, अंतर्राद्रीय कोच दीपक शर्मा और अंकित आनंद थे।

Related Articles

Back to top button