गुर्जर विद्या सभा दादरी का मिहिर भोज इंटर कॉलेज में मनाया गया 80 वॉ स्थापना दिवस, गुर्जर विद्यासभा के नए कार्यालय का भी हुआ उद्घाटन
गुर्जर विद्या सभा दादरी का मिहिर भोज इंटर कॉलेज में मनाया गया 80 वॉ स्थापना दिवस
शफी मौहम्मद सैफी
ग्रेटर नोएडा। गुर्जर विद्या सभा दादरी गौतमबुद्धनगर संचालिका मिहिर भोज शिक्षण संस्थान का 80 वॉ स्थापना दिवस मिहिर भोज
इण्टर कालिज दादरी में स्थित गुर्जर शहीद भवन में मनाया गया। विद्या सभा के संस्थापक सदस्यो की स्मृति में एक शिलालेख की स्थापना की गयी जिसमें मुख्य अतिथि नरेन्द्र सिंह भाटी, एम०एल०सी पूर्व मन्त्री उ०प्र०सरकार, विशिष्ट अतिथि चौः सत्यवीर सिह गुर्जर पूर्व विद्यायक दादरी नौएडा, अध्यक्षता तेजपाल सिंह नागर विद्यायक दादरी गौतमबुद्धनगर ने की।
इसके साथ ही गुर्जर विद्या सभा के नये कार्यालय का उदघाटन गुर्जर शहीद भवन में किया गया विद्या सभा की बैठक आयोजन भी किया गया। बैठक की अध्यक्षता गुर्जर विद्या सभा अध्यक्ष चौ: वेदराम भाटी पूर्व कैबिनेट मन्त्री उ०प्र०सरकार ने की, तथा संचालन सचिव रामशरण नागर एडवोकट ने किया।
गुर्जर विद्या सभा दादरी की स्थापना 15-02-1945 को शादीराम रईस आनरेरी मजिस्टेट चीती, चन्दन सिंह जमीदार पीपलका, चौः लेखराज सिंह एडवोकेट दादुपुर दनकौर, मा०हरवंससिंह जमालपुर, चौः रतीराम शाह दुजाना, बाबू हरिसिंह मुख्यतार पीली कोठ सि0बाद, चौ: मानसिंह बिशरख, चौलखीराम महाश्य खैरपुर, चौ. हरलालसिंह पीपलका, चौ: फौजदार सिंह नम्बरदार बादलपुर, चौ: अतरसिंह जावली, चौः रूमालसिंह मिल्क लच्छी, चौ: बलवन्त सिंह सरकपुर द्वारा की गई थी
इस अवसर पर परिवार के चौः जगदीश नम्बरदारसतीश नम्बरदार, आजाद प्रधान, मा०लज्जाराम भाटी वरिष्ठ पत्रकार, बेगराज नागर, जयप्रकाश नागर एड0, जयराज नागर एड0, पवन नागर दुजाना, अनुराग नागर एव अन्य गणमान्य लोग रहे ।