जीएल बजाज कॉलेज के प्रांगण में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के द्वारा छात्र समागम का आयोजन।
जीएल बजाज कॉलेज के प्रांगण में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के द्वारा छात्र समागम का आयोजन।
धूम्रपान और नशे से दूर रहकर राष्ट्र निर्माण में सहयोग करें छात्र: मनोज नीखरा
शिक्षा का कोई शॉर्ट कट नहीं और शिक्षक का कोई दूसरा सबस्टिट्यूट नहीं: डॉo शशांक अवस्थी
ग्रेटर नॉएडा स्थित जीएल बजाज कॉलेज के प्रांगण में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ग्रेटर नोएडा इकाई के द्वारा छात्र समागम कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में एबीवीपी के क्षेत्रीय संघठन मंत्री मनोज नीखरा और मेरठ प्रान्त उपाध्यक्ष राजेश वर्मा ने भाग लेकर छात्रों को संबोधित किया।
मनोज निखरा ने कहा कि एबीवीपी दिन रात छात्र हित में कार्य करता है उन्होंने मुगलो से लेकर अंग्रेजो तक के काल खंड के बारे में बताते हुए कहा कि सभी ने भारत को गरीब और अशिक्षित बताया लेकिन भारत हमेशा से विश्व गुरु, ज्ञान एवं शिक्षा का केंद्र रहा है, भारत ही वह देश है जिसने दुनिया को आयुर्वेद के साथ-साथ योग भी दिया है और आज भी दुनिया में कहीं भी आपदा आए सबसे पहले भारत सहयोग करते हुए दिखाई देता है आज भारत तेजी से दुनिया में अपनी शक्ति का एहसास करा रहा है हाल ही में रसिया यूक्रेन युद्ध में दुनिया ने तिरंगे झंडे की ताकत को देखा है छात्रों को प्रेरित करते हुए कहा देश और हमारी धड़कन एक ही है इसलिये अपने जीवन में समाजिकता समानता को अपनाए और इसको फलिभूत करने के लिए छात्रों को आगे आना होगा। पश्चिमी सभ्यता छोड़ कर भारतीय परम्परा अपनाए जन्म दिवस या किसी भी पर्व पर कम से कम एक पौधा लगाए ताकि देश की प्रकर्ति और पर्यावरण को बचा सकें। आप अपनी शिक्षा के साथ साथ राष्ट्र प्रथम की भावना को जरूर अपनाए। नशे से दूर रहे और अपने साथियों को भी बचाए ताकि देश का भविष्य मजबूत हो सकें। इस मोके पर विशिष्ट अतिथि के रूप में जीएल बजाज शिक्षण संस्थान के डीन स्ट्रेटेजी डॉo शशांक अवस्थी ने शिक्षा और शिक्षक के महत्व के विषय पर छात्रों को संबोधित किया। उन्होंने कहा अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद देश का सबसे बड़ा संगठन ही नहीं बल्कि राष्ट्र हित, सेवा और देश भक्ति को सर्वोपरि रखने वाला संघठन है। विवेकानन्द मण्डल का उद्दाहरण देते हुए कहा की संघठन ग्रेटर नॉएडा में भी मंच तैयार करें ताकि छात्रों के साथ हम सभी समाज हित से जुड़े। छात्रों को मूल मन्त्र देते हुए कहा कहा कि शिक्षा का कोई शॉर्ट कट नहीं होता और शिक्षक का कोई दूसरा सबस्टिट्यूट नहीं होता। प्रान्त उपाध्यक्ष राजेश वर्मा ने संगठन की यात्रा और कार्य शैली को समझाते हुए छात्रों से आजादी की पहली क्रांति और उसकी धरा मेरठ की चर्चा की और उसमे युवा छात्रों की भूमिका को उजागर किया उन्होंने संघठन के निर्माण के मूल कारण के बारे में बताया। कहा छात्र शक्ति राष्ट्र शक्ति है। कार्यक्रम के अंत में नगर इकाई के सदस्यों की घोषणा कर कार्यक्रम का समापन किया गया।कार्यक्रम का संचालन मुकुल आनंद ने किया। इस दौरान संस्थान के डीन छात्र कल्याण डॉo महावीर सिंह नरुका, डॉo अरविन्द भट्ट, प्रांत संगठन मंत्री तरुण सिंह, प्रांत सह मंत्री गौरव गौड़, जिला संयोजक वैभव मिश्रा, नगर सह मंत्री नितेश सहित सैकड़ो छात्र मौजूद रहे.