GautambudhnagarGreater Noida

जी एन आई ओ टी प्रबंधन अध्ययन संस्थान (जी आई एम एस) में स्ट्राइड सीरीज – II का हुआ आयोजन।

जी एन आई ओ टी प्रबंधन अध्ययन संस्थान (जी आई एम एस) में स्ट्राइड सीरीज – II का हुआ आयोजन।

शफी मौहम्मद सैफी

ग्रेटर नोएडा। जी एन आई ओ टी प्रबंधन अध्ययन संस्थान (जी आई एम एस) में स्ट्राइड सीरीज – II का आयोजन किया गया ꟾ इस अवसर पर कारपोरेट जगत के दिग्गजों की उपस्थिति संस्थान के प्रांगण में रही।स्ट्राइड सीरीज -II “जी आई एम एस” की एक व्यवस्था है जिसमें कारपोरेट जगत के उच्च पदाधिकारी छात्रों को अपनी कार्यशाली, अनुभव व कारपोरेट जगत में छात्रों के लिए उपलब्ध अवसरों से अवगत कराते हैं, साथ ही कारपोरेट के ही प्रारूप में छात्रों का मॉक इंटरव्यू भी लेते हैं ꟾ इस प्रक्रिया का उद्देश्य प्रथम वर्ष के छात्रों को भविष्य में कारपोरेट जगत के हिसाब से तैयार करने के उद्देश्य से किया जाता हैI इन प्रयासों की वजह से ही संस्थान कॉर्पोरेट कनेक्ट्स समर इंटर्नशिप एवं फाइनल प्लेसमेंट मे भी एक अच्छा कीर्तिमान स्थापित करने में अग्रणी रहता है। कार्यक्रम के दौरान सभी छात्रों का उत्साह देखने लायक था ꟾ इस दौरान छात्रों को वास्तविक साक्षात्कार व उसमें आने वाली विभिन्न प्रकार की चुनौतियों का आभास हुआ एवं उन चुनौतियों से जूझने का एक अवसर भी प्राप्त हुआ ꟾ कॉरपोरेट जगत की कार्य शैली व प्रक्रिया का यह उनका पहला अनुभव था ꟾ इस प्रक्रिया द्वारा छात्रों को अपनी क्षमताओं व अक्षमताओं का भी आभास हुआ ꟾ इस बाबत उन्हें कारपोरेट जगत के दिग्गजों द्वारा उचित मार्गदर्शन भी दिया गया जिससे वह अपनी गुणवत्ता और बढ़ा सकें तथा चयन के लिए सही दिशा में तैयारी कर सकें ꟾविगत वर्ष भी संस्थान के इन्हीं प्रयासों से अधिकतर छात्रों का चयन कारपोरेट जगत में सम्मानित पदों पर हुआ जो कि अत्यंत सराहनीय है ꟾ जी एन आई ओ टी प्रबंधन अध्ययन संस्थान (जी आई एम एस) अपने छात्रों के अच्छे भविष्य के लिए सदैव इसी प्रकार तत्पर रहता है ꟾबताते चलें कि स्ट्राइड सीरीज में अपनी सहभागिता देने डिलाइट से केतन मलिक, एबिक्स कैश से हर्ष राज जैन, आइसीआइसीआइ सिक्योरिटीज से हितेश, नायका से काजल खन्ना, TV9 भारतवर्ष से आकाश वत्स, कोका-कोला से सौरभ सिंह, नोकिया से देवांशु मेहता व अनुराग कुमार, फिलिप कैपिटल से दिनेश कपूर, डीकैथालॉन से अंशिका जुनेजा, गेट्स से कषिका गुप्ता, क्लाउड एनालॉगी से विनीत वर्मा, स्टैंज़ा लिविंग से धैर्य रोघ, मेरिट से विल्मा गुप्ता, हायर से मनोज कौशिक, रिलायंस से जीतोष सिंघल, एन्सेम्बल से राहुल यादव, द्रोणा से अनुप्रिया वर्मा, फॉर्टम से वीरेंद्र सिंह, इएक्सल से अंशुल मित्तल व जजेज़ इंडिया सलूशन से सबरीन युसूफ एवं भविषेक उपस्थित रहे ꟾकार्यक्रम का समापन संस्थान के निर्देशक भूपेंद्र कुमार सोम के कर कमल से आगंतुकों को स्मृति चिन्ह प्रदान करके किया गया ꟾ संस्थान के सीईओ स्वदेश कुमार सिंह ने छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की व आगंतुकों को सहभागिता के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया ꟾ संस्थान के अध्यक्ष डॉक्टर राजेश कुमार गुप्ता ने एवं वाइस चेयरमैन गौरव गुप्ता ने संस्थान के द्वारा किए गए इस तरीके के कॉर्पोरेट कनेक्ट प्रोग्राम स्ट्राइड सीरीज के लिए संस्थान को बधाइयां देते हुए, आए हुए समस्त कॉरपोरेट जगत के नाम जिन हस्तियों को धन्यवाद भी प्रेषित कियाi उन्होंने बताया की, संस्थान अपने शुरुआती दौर से ही कॉर्पोरेट एवं कारपोरेट जगत के महारथियों के द्वारा ही अपने छात्राओं को समय अंतराल पर उचित मार्गदर्शन हेतु संस्थान में आमंत्रित करता रहता हैI संस्थान की यही प्रतिबद्धता ही शायद विगत 22 वर्षों में संस्थान को इस पायदान पर लाने के लिए सहायक रही हैI उन्होंने आशा व्यक्त की की भविष्य में भी संस्थान एवं कारपोरेट जगत के इस तरीके के परस्पर संवाद को समय अंतराल पर आयोजित किया जाएगाI

Related Articles

Back to top button