GautambudhnagarGreater noida news

ग्रामीण और शहरी कनेक्टिविटी को मजबूती, ग्राम लौदाना से नोएडा तक बस सेवा का शुभारंभ । जेवर विधानसभा के लिए फिर एक बार नई सौगात, सुगम व किफायती परिवहन सेवा शुरू । विद्यार्थियों, किसानों व श्रमिकों के लिए राहत, नोएडा तक सीधी बस सुविधा

ग्रामीण और शहरी कनेक्टिविटी को मजबूती, ग्राम लौदाना से नोएडा तक बस सेवा का शुभारंभ

जेवर विधानसभा के लिए फिर एक बार नई सौगात, सुगम व किफायती परिवहन सेवा शुरू

विद्यार्थियों, किसानों व श्रमिकों के लिए राहत, नोएडा तक सीधी बस सुविधा

रोजगार, शिक्षा और स्वास्थ्य की राह हुई आसान, नई परिवहन बस सेवा प्रारंभ

ग्रेटर नोएडा।जेवर विधानसभा में ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों को आपस में जोड़ते हुए सुगम, सुरक्षित एवं किफायती आवागमन सुनिश्चित करने की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है। आज ग्राम लौदाना से नोएडा बस स्टेशन (सेक्टर-37) तक परिवहन बस सेवा का विधिवत शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर जेवर के विधायक श्री धीरेन्द्र सिंह ने कहा कि *”यह बस सेवा क्षेत्रवासियों की लंबे समय से चली आ रही मांग को पूरा करने के साथ-साथ आमजन के दैनिक जीवन को आसान बनाने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगी।”  यह परिवहन बस सेवा ग्राम लौदाना से प्रारंभ होकर छपना मोड़, कस्बा जहांगीरपुर, बंकापुर, नीमका, जेवर, जेवर कट, दयानतपुर, फलैदा, खेड़ा मोड़, मिर्जापुर, दनकौर, गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय, परीचौक, बॉटनिकल गार्डन होते हुए सेक्टर-37 नोएडा बस स्टेशन तक संचालित होगी। इस बस सेवा के शुरू होने से विद्यार्थियों को शिक्षा संस्थानों तक पहुंचने में सुविधा मिलेगी, किसानों को सहूलियत होगी, श्रमिकों को रोजगार स्थलों तक सुगम आवागमन प्राप्त होगा तथा महिलाओं और बुजुर्गों को किफायती सुविधा उपलब्ध होगी।  जेवर के विधायक धीरेन्द्र सिंह ने कहा कि “यह बस सेवा केवल आवागमन का साधन नहीं, बल्कि रोजगार, शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं तक पहुंच को सरल बनाकर क्षेत्र के सर्वांगीण विकास को गति देने का माध्यम बनेगी।” जेवर के विधायक धीरेन्द्र सिंह ने आगे कहा कि “जनसेवा, जनसुविधा और समग्र विकास के संकल्प के साथ जेवर विधानसभा निरंतर प्रगति के पथ पर अग्रसर है और आने वाले समय में क्षेत्र को और भी कई जनहितकारी सुविधाएं प्रदान की जाएंगी।” बस के शुभारंभ के मौके पर जेवर के विधायक धीरेन्द्र सिंह ने किसानों और विद्यार्थियों के साथ ग्राम लौदोना से जहांगीरपुर तक की यात्रा भी की।

Related Articles

Back to top button