श्योराण इंटरनेशनल स्कूल ग्रेटर नोएडा में ‘STEAMISPHERE’ वार्षिक प्रदर्शनी का हुआ भव्य आयोजन
श्योराण इंटरनेशनल स्कूल ग्रेटर नोएडा में ‘STEAMISPHERE’ वार्षिक प्रदर्शनी का हुआ भव्य आयोजन

ग्रेटर नोएडा ।श्योराण इंटरनेशनल स्कूल ग्रेटर नोएडा में STEAMISPHERE ’ नामक वार्षिक प्रदर्शनी का भव्य आयोजन किया गया। इस प्रदर्शनी की संगोष्ठी में प्रतिनिधि के रूप में अध्यक्ष उदयवीर सिंह, प्रधानाध्यापिका शक्ति दासी, डायरेक्टर सुशांत सिंह और मेघना सिंह रहे। इस प्रदर्शनी का उद्देश्य विद्यार्थियों में विज्ञान (Science), प्रौद्योगिकी (Technology), अभियांत्रिकी (Engineering), कला (Arts) और गणित (Mathematics) के प्रति रुचि एवं रचनात्मकता को प्रोत्साहित करना था। गौतम बुद्ध नगर के डी० आई० ओ० एस० जो मुख्य अतिथि के रूप में रहे ,उन्होंने दीप प्रज्वलन कर प्रदर्शनी का शुभारंभ किया । प्रदर्शनी में सभी कक्षाओं के विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और विभिन्न विषयों पर अपने मॉडल प्रस्तुत किए।विज्ञान विभाग द्वारा सौर ऊर्जा, जल संरक्षण और कृत्रिम बुद्धिमत्ता पर मॉडल प्रस्तुत किए गए, जबकि गणित विभाग ने आकृतियों, पैटर्न और सांख्यिकी से जुड़ी रोचक गतिविधियाँ दिखाई। सामाजिक विज्ञान विभाग ने विश्व के महाद्वीपों, ऐतिहासिक स्थलों और संसाधनों पर आकर्षक प्रदर्शन किए। वहीं कला एवं नवाचार विभाग ने सुंदर पेंटिंग्स, हस्तशिल्प और पर्यावरण संरक्षण से जुड़े रचनात्मक कार्य प्रदर्शित किए। विद्यालय के विद्यार्थियों ने आत्मविश्वास और ज्ञान का शानदार प्रदर्शन किया। सभी आगंतुकों ने बच्चों के कार्यों की सराहना की और विद्यालय की पहल की प्रशंसा की। कार्यक्रम का समापन धन्यवाद के साथ हुआ।इस मौके पर प्रधानाचार्या ने कहा कि “STEAMISPHERE जैसी प्रदर्शनी विद्यार्थियों की जिज्ञासा को बढ़ाती है और उन्हें नवाचार की दिशा में प्रेरित करती है



