कस्बा दनकौर के गढ़ी मौहल्ला वाल्मीकि मंदिर में मूर्ति स्थापना एवं विचार गोष्ठी का हुआ आयोजन
कस्बा दनकौर के गढ़ी मौहल्ला वाल्मीकि मंदिर में मूर्ति स्थापना एवं विचार गोष्ठी का हुआ आयोजन
ग्रेटर नोएडा। 7 अक्टूबर वाल्मीकि प्रकटोत्सव के उपलक्ष्य में गढ़ी मौहल्ला वाल्मीकि मंदिर कस्बा दनकौर में मूर्ति स्थापना एवं भंडारा व विचार गोष्ठी आयोजन सफल रहा जिसमें मुख्यरूप से किसान एकता संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष सोरन प्रधान, डा० विकास जतन भाटी, सर्वेंद्र कपासिया, पूर्व चैयरमेन अजय भाटी, दीपक सिंह प्रतिनिधि, पूर्व चैयरमेन हरीश कुमार किसान आदर्श कोलिज के प्रधानाचार्य मनोज नागर, सभासद पूनम चंदेलिया पूर्व सभासद ललित कुमार, धर्मी भाटी , दुष्यंत कुमार, सौरभ कुमार आदि गणमान्य नागरिक मौजूद रहे साथ में इस आयोजन में कमेटी को बधाई जिन्होंने कार्यक्रम को सफल बनाया जिसमें सोनू चंदेलिया,बिजेंद्र सौदे, शिवा वाल्मीकि , सुमित सौदे पवन वाल्मीकि, मनोज वाल्मीकि कुनाल एकलव्य आदि ।।